अब मात्र 600 रुपये में मिलेगा LPG Cylinder ! सरकार जारी करेगी 75 लाख नए कनेक्शन, जानिए कैसे उठाएं लाभ

GridArt 20231217 211553200

भारत सरकार गरीब परिवारों को अन्य देशों की तुलना में कम कीमत पर एलपीजी सिलेंडर उपलब्ध करा रही है। उक्त जानकारी केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने संसद में देते हुए कहा कि पड़ोसी देशों पाकिस्तान, नेपाल और श्रीलंका में एलपीजी की कीमतें भारत की तुलना में काफी अधिक हैं। उन्होंने संसद में एक सवाल का जवाब देते हुए एलपीजी खपत पर भी जानकारी दी।

पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (पीएमयूवाई) के तहत, अप्रैल से अक्टूबर तक प्रति व्यक्ति एलपीजी खपत बढ़कर 3.8 सिलेंडर रिफिल हो गई, जो 2019-20 में 3.01 सिलेंडर रिफिल थी। वित्त वर्ष 2022-23 में यह 3.71 थी।

मात्र 600 रुपये में मिलेगी सिलेंडर :

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (पीएमयूवाई) के तहत केंद्र सरकार गरीब परिवारों को 300 रुपये की सब्सिडी प्रदान कर रही है। ऐसे में योजना के लाभार्थी को दिल्ली में 14.2 किलोग्राम वाला एलपीजी सिलेंडर 603 रुपये में मिलेगा। अगर आप केंद्र सरकार की इस योजना के लाभार्थी हैं तो आपको इसे 903 रुपये में खरीदना होगा। बाद में 300 रुपये की सब्सिडी सीधे आपके खाते में भेज दी जाएगी। हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि पाकिस्तान में एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1059.46 रुपये, श्रीलंका में 1032.35 रुपये और नेपाल में 1198.56 रुपये है।

एलपीजी गैस के उपभोक्ताओं में हुई वृद्धि :

केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि 2014 में एलपीजी उपभोक्ताओं की संख्या 14 करोड़ थी जो अब बढ़कर 33 करोड़ हो गई है। उन्होंने कहा कि अकेले प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत लगभग 10 करोड़ उपभोक्ता हैं। गरीब परिवारों को सस्ती कीमतों पर एलपीजी का लाभ उठाने में सक्षम बनाने के लिए प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 2016 में प्रधान मंत्री उज्ज्वला योजना शुरू की गई थी।

पीएमयूवाई के विस्तार की मंजूरी :

बता दें कि हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने वित्तीय वर्ष 2023-24 से 2025-26 तक तीन वर्षों में 75 लाख एलपीजी कनेक्‍शन जारी करने की योजना के विस्तार को मंजूरी दी है। जिसके बाद पीएम उज्ज्वला योजना के तहत लाभार्थियों की कुल संख्या बढ़कर 10.35 करोड़ हो जाएगी।

PMUY के तहत लाभ कैसे उठाएं:

अगर आप प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत नया कनेक्शन लेना चाहते है तो कृपया आधिकारिक वेबसाइट http://www.pmuy.gov.in पर जाकर अपना आवेदन करें।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.
Recent Posts