बिहार में एनडीए की नई सरकार बनने के बाद तेजस्वी यादव ने कहा था कि खेला अभी बाकी है। तेजस्वी के इस बयान का पलटवार करते हुए राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस ने कहा बिहार में कोई खेला होना नहीं है। यह सब गलत बात है। जो खेला होना था वो तो हो गया।
वहीं बिहार में देरी से हुए मंत्रियों के विभागों के बंटवारे पर कहा मुख्यमंत्री जी को प्रशासनिक कार्य भी देखनी होती है इसलिए थोड़ा समय लगा। वही लोक सभा चुनाव के लिए सीट बँटवारे पर कहा कि 9 तारीख़ को संसद की कार्यवाही खत्म हो जाएगी। इसके बाद हम लोग आपस में बैठकर सीटों का बँटवारा कर लेंगे। एनडीए में शीट को लेकर कोई समस्या नहीं है।