भागलपुर में अब गंगा नदी में जेटस्की का मजा ले सकेंगे शहरवासी; रोमांचक खेलों का भी ले सकेंगे आनंद

PhotoCollage 20231030 225130997

भागलपुर में अब आप गंगा नदी में जेटस्की यानी वाटर स्कूटर का लुत्फ उठा सकेंगे। नवंबर के पहले सप्ताह में शुरू होने वाले एमवी राजेंद्र प्रसाद क्रूज सेवा के साथ आपको इसका लाभ मिलेगा।

एमवी राजेंद्र प्रसाद क्रूज सेवा का परिचालन करने वाली पटना की एजेंसी इवोल्यूशन टेक एंड इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर प्रणव कुमार सिंह ने बताया कि जल्द ही जहाज के खूलते के लिए बनने वाले जेटी के लिए बरारी पुल घाट क्षेत्र में जगह का चयन होगा।

उन्होंने बताया कि जहां से क्रूज सेवा शुरू होगी। उस जगह पर आने वाले पर्यटकों के लिए पार्किंग के साथ-साथ बेहतरीन रेस्टोरेंट की सुविधा रहेगी। इसके अलावा यात्रियों को वहाँ पर जेट स्की यानी वाटर स्कूटर की सुविधा मिलेगी। क्रूज सेवा शुरू होने के एक महीने के अंदर यह सवा पर्यटकों के लिए उपलब्ध करा दी जाएगी।

अभी आधा दर्जन वाटर स्कूटर मंगवाया जाएगा। इसको लेकर बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम से बात चल रही है। उन्होंने बताया कि वाटर स्कूटर चलाने के लिए सफ्टी के सभी साधन मौजूद रहेंगे। इसके अलावा पर्यटकों को जहाज में लग्जरियस एग्जीक्यूटिव लाउंज को भी सुविधा मिलेगी।

रोमांचक खेलों का लुत्फ उठा सकेंगे पर्यटक

भागलपुर में जेटस्की के साथ पर्यटक रोमांचक खेलों का लुत्फ उठा सकेंगे। पर्यटक यहां बोटिंग के साथ ही वाटर स्कूटर, पैरासेलिंग, नौकायन, कैनोइंग, के अलावा कई अन्य खेलों का लुत्फ उठा सकेंगे। किसी भी अनहोनी से निपटने के लिए यहां रेस्क्यू टीम भी तैनात रहेगी। गोताखोरों के साथ एक मेडिकल टीम भी मुस्तैद रहेगी।

Rajkumar Raju: 5 years of news editing experience in VOB.