BiharPolitics

अब RJD का नया कार्ड MYK, चल गया तो समझिए तेजस्वी की बल्ले-बल्ले

Google news

पटनाःआरजेडी का सियासी इतिहास इस बात का गवाह है कि पार्टी के प्रमुख पदों पर लालू प्रसाद के परिवार का ही कब्जा रहा है, लेकिन शुक्रवार को लीक से हटकर औरंगाबाद लोकसभा सीट से जीत दर्ज करनेवाले अभय कुशवाहा को आरजेडी संसदीय दल का नेता चुनकर पार्टी ने जहां ये संदेश दिया है कि लालू परिवार के अलावा भी पार्टी में किसी को बड़ा पद मिल सकता है तो इसे एक खास जाति को साधने की कोशिश भी माना जा रहा है।

आरजेडी का MYK कार्डः अभय कुशवाहा को आरजेडी संसदीय दल का नेता चुने जाने के साथ-साथ जहानाबाद से सांसद चुने गये सुरेंद्र प्रसाद यादव को लोकसभा में पार्टी का मुख्य सचेतक मनोनीत किया गया तो राज्यसभा में फैयाज अहमद को पार्टी को पार्टी का मुख्य सचेतक बना गया. फैयाज के पहले मीसा भारती मुख्य सचेतक थीं जो अब लोकसभा सांसद बन चुकी हैं।

6 फीसदी कुशवाहा वोट बैंक पर नजरः लालू के MY समीकरण से तो सभी परिचित हैं और लोग ये भी जानते हैं कि इस MY समीकरण के दम पर लालू प्रसाद ने सालों तक बिहार की सियासत में एकतरफा राज किया. हालांकि पिछले कुछ चुनावों में ये देखने को मिला है कि लालू का ये तिलिस्म अब कमजोर पड़ने लगा है. ऐसे में अब आरजेडी की नजर 6 फीसदी कुशवाहा वोट बैंक पर है और अभय कुशवाहा को संसदीय दल का नेता चुना जाना इसी अहम रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है।

लोकसभा चुनाव में दिखे नये संकेत !: लोकसभा चुनाव के बाद अब सभी सियासी दलों की नजर 2025 में होनेवाले बिहार विधानसभा चुनाव पर है. लोकसभा चुनाव में भले ही आरजेडी को 4 सीट ही आई हों लेकिन इसमें कोई शक नहीं कि इस बार के लोकसभा चुनाव में आरजेडी MY समीकरण से अलग समीकरण बनाने में सफल होता दिखा है. खासकर कुशवाहा जाति इस बार आरजेडी के साथ जुड़ती दिखी।

महागठबंधन ने 7 कुशवाहा उम्मीदवारों को उताराः 2024 के लोकसभा चुनाव के दौरान महागठबंधन के कुशवाहा जाति को तरजीह देते हुए इस जाति से 7 प्रत्याशी लोकसभा चुनाव में उतारे, जिनमें अभय कुशवाहा औरंगाबाद से और राजा राम सिंह काराकाट से जीतने में सफल भी रहे।

बीजेपी से छिटके कुशवाहा वोटर्सः बीजेपी ने कुशवाहा जाति को लुभाने के लिए सम्राट चौधरी को पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष तो बना दिया लेकिन लोकसभा चुनाव में सम्राट चौधरी अपनी जाति से एक भी कैंडिडेट दे पाने में सफल नहीं रहे. इतना ही नहीं काराकाट में उपेंद्र कुशवाहा की हार से भी कुशवाहा बीजेपी से नाराज नजर आ रहे हैं।

2025 में आरजेडी की बिहार जीत की रणनीति !: बिहार की सियासत में जिस तेजी से कुशवाहा जाति आरजेडी के साथ जुड़ती दिख रही है उससे आरजेडी के रणनीतिकारों की बांछें खिल गयी हैं. ऐसे में आरजेडी हर हालत में कुशवाहा जाति को पार्टी से जोड़कर रखना चाहती है और अभय कुशवाहा का लोकसभा में आरजेडी संसदीय दल का नेता चुना जाना इसी रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है।

“अभय कुशवाहा के चयन के बहाने आरजेडी ने कुशवाहा समाज को एक मैसेज देने का प्रयास किया है कि हमने लोकसभा चुनाव में कुशवाहा जाति को न केवल 7 सीट दीं बल्कि अब चार सीट जीतने के बाद अभय कुशवाहा को सदन का नेता बनाया. आरजेडी लोगों के बीच या मैसेज देना चाहता है कि हमने केवल दिखावे के लिए नहीं बल्कि सम्मान देने के लिए यह निर्णय लिया है.” संजय कुमार, वरिष्ठ राजनीतिक विश्लेषक

 

बीजेपी बता रही है रबर स्टांपः अभय कुशवाहा के आरजेडी संसदीय दल का नेता चुने जाने पर बीजेपी सवाल उठा रही है. बीजेपी के प्रवक्ता कुंतल कृष्ण का कहना है कि “लालू परिवार का इतिहास रहा है कि उन्होंने जो भी किया है वो सिर्फ अपने परिवार के फायदे के लिए ही किया है. अभय कुशवाहा को भी पार्टी के संसदीय दल का नेता इसलिए चुना गया है कि वो लालू परिवार के रबर स्टैंप के रूप में काम कर सकें”

आरजेडी का बीजेपी को जवाबः अभय कुशवाहा के नेता चुने जाने पर बीजेपी ने जब सवाल उठाया तो आरजेडी ने पलटवार किया. आरजेडी के प्रवक्ता एजाज अहमद ने कहा कि “लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने कुशवाहा जाति से किसी को भी टिकट तो दिया नहीं, उलटे काराकाट में उपेंद्र कुशवाहा के साथ छल किया गया. जबकि आरजेडी ने न सिर्फ 7 कैंडिडेट उतारे बल्कि अभय कुशवाहा को संसदीय दल का नेता चुनकर कुशवाहा जाति को सम्मान दिया है.”

हो सकती है तेजस्वी की बल्ले-बल्लेः लोकसभा चुनाव से पहले अपनी जन विश्वास यात्रा के दौरान तेजस्वी यादव लगातार कहते रहे हैं कि आरजेडी अब A टू Z की पार्टी है. लोकसभा चुनाव के प्रचार के दौरान भी तेजस्वी इस बात को दोहराते नजर आए. सियासी पंडितों का मानना है कि ” इस थ्योरी का आगे बढ़ाते हुए आरजेडी 2025 के विधानसभा चुनाव को लेकर नये समीकरण गढ़ने की नीति पर काम कर रहा है. उसे लग रहा है कि MY के साथ K जुड़कर MYK समीकरण बन जाए तो 2025 में विधानसभा चुनाव जीतने की राह आसान हो सकती है.”

Sumit ZaaDav

Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.

भागलपुर में खुला पटना का फैमस चिका लिट्टी स्पैम कॉल : दूरसंचार कंपनियों ने 50 संस्थाओं को बैन किया, 2.75 लाख कनेक्शन काटे भागलपुर : युवक का अवैध हथियार लहराते फोटो वायरल भागलपुर में पार्षद नंदिकेश ने तुड़वाया वर्षों से बंद पड़े शौचालय का ताला ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से स्कूल परिसर में किया पौधारोपण