भागलपुर : अब प्रखंडों का निरीक्षण करने गए वरीय पदाधकारी आम जनता से भी मिलेंगे। उनकी समस्याओं को सुनेंगे और प्रखंड स्तरीय अधिकारी-कर्मचारी से काम कराएंगे। इससे ग्राउंड जीरो की समस्या का समाधान हो सकेगा। इसको लेकर डीएम ने बुधवार को सभी वरीय पदाधिकारियों के साथ ऑनलाइन बैठक की और कहा कि सभी समय निर्धारित कर सूचनापट्ट पर इसे चिपकाएं।
डीएम ने ऑनलाइन बैठक के दौरान वरीय पदाधिकारियों की प्रखंडों में उनकी उपस्थिति का सत्यापन भी किया। उन्होंने निर्देश दिया कि प्रखंड स्तर के पदाधिकारी से प्रखंडों के विभिन्न कार्यालयों, विद्यालयों, स्वास्थ्य केंद्रों, पीडीएस डीलर, पंचायत कार्यालय की जांच करायें।
अनुपस्थित कर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई होगी। बिजली विभाग, ग्रामीण कार्य विभाग, पीएचईडी विभाग आदि के अभियंताओं को कहा, जहां हैं वहीं से अपना जियो लोकेशन के साथ फोटो खींचकर भेजें। डीएम ने कहा, निरीक्षण के दौरान यदि कोई कार्यालय साफ-सुथरा मिलता है तो समझा जाए कि वहां के पदाधिकारी और कर्मी नियमित आते हैं।