स्कूलों में अब सात दिनों की शीतकालीन छुट्टी

Jharkhand Cold School children jpg

पटना। राज्य के सभी सरकारी स्कूलों के लिए वर्ष 2025 की छुट्टी तालिका शिक्षा विभाग ने मंगलवार को जारी कर दी है। कुल 72 दिनों की छुट्टी घोषित की गयी है, जिनमें सात रविवार भी पड़ते हैं। पहली बार शीतकालीन छुट्टी दी गयी है, जो 25 दिसंबर से एक जनवरी तक सात दिनों की रहेगी। अब तक सर्दी में सिर्फ एक दिन क्रिसमस की छुट्टी रहती थी।

मालूम हो कि वर्ष 2024 में स्कूलों में 60 दिनों की छुट्टी दी गयी थी तथा गर्मी की छुट्टी में शिक्षकों को स्कूल आना अनिवार्य किया गया था। 2025 में रविवार को छोड़ 65 दिनों की छुट्टी रहेगी। विभाग की ओर से जारी छुट्टी तालिका में दो से 21 जून तक 20 दिनों की गर्मी की छुट्टी दी गयी है। वहीं, धनतेरस से छठ पूजा तक 20 से 29 अक्टूबर 10 दिनों का अवकाश रहेगा। इस संबंध में विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस सिद्धार्थ ने कहा कि बच्चों-शिक्षकों की सुविधा के साथ-साथ शिक्षा का अधिकार कानून में पढ़ाई के लिए तय अवधि का ख्याल रखते हुए छुट्टी की तालिका जारी की गयी है। 29 सितंबर से दो अक्टूबर तक चार दिनों की दुर्गापूजा की छुट्टी रहेगी। विभाग ने जारी आदेश में कहा है कि चांद के दृषिगोचर होने के अनुसार मुस्लिम त्योहारों की तिथि में परिवर्तन किया जा सकता है। मकर संक्रांति, शब-ए-बारात, महाशिवरात्रि, तीज, जियुतिया, रक्षाबंधन, कृष्ण जनमाष्टमी, चेहल्लूम, अंतिम सोमवारी, जानकी नवमी, अनंत चतुर्दशी, हजरत मोहम्मद साहब के जन्मदिन पर एक-एक दिन की छुट्टी दी गयी है। होली पर 14 और 15 मार्च को छुट्टी दी गयी है, अगले दिन 16 मार्च को रविवार है।

लंबी छुट्टी में बच्चों को गृह कार्य देंगे शिक्षक

विभाग ने जारी आदेश में कहा है कि लंब छुट्टी में शिक्षक बच्चों को गृह कार्य और प्रोजेक्ट के लिए भी टास्क सौंपेंगे। गर्मी की छुट्टी, दीपावली से छठ तक तथा शीतकालीन अवकाश से दौरान शिक्षक उक्त टास्क बच्चों को देंगे। स्कूल खुलने के बाद शिक्षक दिये गये कार्यों का मूल्यांकन करेंगे। इसी प्रकार गणतंत्र दिवस, स्वतंत्रता दिवस और गांधी जयंती सभी स्कूलों में मनायी जाएगी। इस दिन शिक्षक और बच्चे स्कूलों में उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम होने के बाद छुट्टी कर दी जाएगी।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.