अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) में फंसी सुनीता विलियम्स और उनके साथी बुच विल्मोर सुरक्षित हैं पर पृथ्वी पर उनकी वापसी अगले साल फरवरी तक ही हो सकेगी। नासा ने शनिवार को इस संबंध में फैसला लिया और बताया कि बोइंग के स्टारलाइनर अंतरिक्षयान में खराबी के चलते मौजूदा समय में उनका पृथ्वी पर लौटना जोखिम भरा है।
नासा के प्रशासक बिल नेल्सन ने मीडिया से कहा, नासा ने फैसला किया है कि सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर अगले साल फरवरी में क्रू-9 अंतरिक्षयान के साथ लौटेंगे और स्टारलाइनर बिना चालक दल के वापस आएगा। उन्होंने बताया कि बोइंग के अंतरिक्षयान के थ्रस्टर की खराबी के कारण दोनों की वापसी में देरी हो रही है।
बता दें कि जून 2024 की शुरुआत में जब सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर को लेकर बोइंग स्टारलाइनर धरती से अंतरिक्ष के लिए रवाना हुआ था, तो यह आठ दिनों का छोटा मिशन था। लेकिन लॉन्च को 80 दिन बीत चुके हैं और दोनों अंतरिक्ष यात्री अभी तक वापस नहीं लौटे हैं। पांच जून को लॉन्च हुआ यह यान छह जून को आईएसएस पर पहुंचा था।