बिहार में बीजेपी का खेल रुकने का नाम नहीं ले रहा है. विपक्ष से हमेशा एक कदम आगे रहने वाली बीजेपी ने बिहार से लेकर हिमाचल प्रदेश तक में सियासी भूचाल मचा दिया है. मंगलवार को दो विधायकों सिद्धार्थ और मुरारी गौतम ने कांग्रेस का साथ छोड़ दिया और हाथ में कमल थाम लिया. इतना ही नहीं आरजेडी की विधायक संगीता कुमारी को भी बीजेपी अपने पाले में करने में कामयाब रही. इसको लेकर बिहार के कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने बागी विधायकों की सदस्यता रद्द के लिए अध्यक्ष को पत्र सौंपा और बीजेपी पर बड़ा हमला किया है।
‘जो जैसा करेगा वो..’-अखिलेश सिंह: दिल्ली से पटना पहुंचे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह काफी गुस्से में नजर आए. उनके साथ कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील अहमद भी मौजूद रहे. इस दौरान अखिलेश सिंह ने मीडिया से ज्यादा बात नहीं की लेकिन बीजेपी को इशारों-इशारों में चेतावनी जरूर दे डाली. उन्होंने कहा कि अब हम आ गए हैं देखिए क्या होता है. जैसे हमारी पार्टी को तोड़ने की कोशिश की गई है वैसे ही उनकी पार्टी को भी तोड़ेंगे।
“हमारे विधायक तोड़े गए हैं वैसे ही दूसरे का भी टूटेगा. हमलोग अभी चुप हैं लेकिन जो जैसा करेगा वैसा भरेगा.”- अखिलेश सिंह, प्रदेश अध्यक्ष, बिहार कांग्रेस
कांग्रेस के दो विधायकों ने बदला पाला: मंगलवार को कांग्रेस के दो विधायकों ने पाला बदल लिया. कांग्रेस विधायक सिद्धार्थ और मुरारी गौतम बीजेपी के साथ चले गए. इसके बाद से बिहार के साथ ही देशभर में सियासी हलचल बढ़ी हुई है. कांग्रेस, आरजेडी के साथ ही पूरा विपक्ष बीजेपी पर हमला कर रहा है और गलत परंपरा की शुरुआत करने का आरोप लगा रहा है. वहीं बीजेपी भी विपक्ष पर तंज कस रही है।