अब विक्रमशिला सेतु पर अंधेरे की समस्या खत्म हो गई है। एनएच विभाग ने मेंटेनेंस योजना के तहत सभी 147 खंभों पर बल्ब जलाकर वाहन चालकों को राहत दिया है। यहां पिछले कई वर्षों से अंधेरा कायम था।
कार्यपालक अभियंता ने बताया कि मेंटेनेंस योजना में पहले नवगछिया साइड से सभी बल्ब का कनेक्शन चेक कराया गया। इसके बाद तार, होल्डर को बदलते हुए बल्ब लगाया गया। नदी क्षेत्र में थोड़ी दिक्कत हुई लेकिन अब दुरुस्त कर लिया गया है।