दिल्ली मेट्रो के 80 स्टेशनों पर वाटर एटीएम लगाए जाएंगे। इसलिए यात्रियों को मेट्रो स्टेशनों पर पानी की सुविधा मिल सकेगी। यात्री मामूली शुल्क भुगतान कर वाटर एटीएम से पानी ले सकेंगे। इससे मेट्रो स्टेशनों पर यात्रियों को पानी की समस्या नहीं होगी।
वाटर एटीएम लगाने की पहल
मेट्रो स्टेशनों पर पेयजल की सुविधा उपलब्ध कराने की लंबे समय से मांग होती रही है। कोरोना से पहले कई स्टेशनों पर वेंडर के माध्यम से पानी की सुविधा उपलब्ध भी कराई गई थी। कोरोना के दौर में इनमें से ज्यादातर हटाए जा जा चुके हैं, लेकिन दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) ने एक बार फिर नए सिरे से मेट्रो स्टेशनों पर पेयजल की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए वाटर एटीएम लगाने की पहल की है।
पहले 24 चरण में 24 स्टेशनों पर लगेंगे वाटर एटीएम
इसके लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इसके तहत पहले चरण में 24 स्टेशनों पर वाटर एटीएम लगाया जाएगा। पहली वाटर एटीएम टेंडर आवंटित होने के बाद 45 दिन के भीतर लग जाएगा। इस मशीन का संचालन शुरू होने पर पानी की गुणवत्ता मानक की जांच की जाएगी। पानी की गुणवत्ता मानक के अनुरूप होने पर अन्य 23 स्टेशनों पर मशीन लेगी।
टेंडर आवंटन के बाद चार माह में वाटर एटीएम लगने का यह काम पूरा हो जाएगा। वाटर एटीएम के साथ आरओ सिस्टम और वाटर कूलर भी लगेंगे। वाटर एटीएम लगाने वाली एजेंसी ही पांच वर्ष तक इसका संचालन करेगी। पहले फेज का काम पूरा होने के बाद दूसरे चरण में 56 मेट्रो स्टेशनों पर वाटर एटीएम लगाए जाएंगे।
पहले चरण में इन स्टेशनों पर लगेंगे वाटर एटीएम
पहले चरण में झंडेवालान, करोल बाग, पटेल नगर, कीर्ति नगर, मोती नगर, राजौरी गार्डन, सुभाष नगर, तिलक नगर, जनकपुरी पूर्व, उत्तम नगर पूर्व, उत्तम नगर पश्चिम, नवादा, द्वारका मोड, द्वारका, द्वारका सेक्टर नौ, द्वारका सेक्टर दस, मयूर विहार एक्सटेंशन, लक्ष्मी नगर, निर्माण विहार, सतगुरु राम सिंह मार्ग, पीरागढ़ी, मादीपुर, मुंडका औद्योगिक क्षेत्र और टिकरी बार्डर मेट्रो स्टेशन शामिल है।