अब नॉर्मल मैसेज में भी मिलेगा WhatsApp वाला खास फीचर; आने वाला है खास अपडेट

GridArt 20231212 152844099

टेक जायंट गूगल समय समय पर अपने अलग अलग ऐप्स को अपडेट और अपग्रेड करता रहता है। इसकी एक बड़ी वजह यह है कि यूजर्स का एक्सपीरियंस बेहतर हो सके। ट्विटर, वॉट्सऐप को टक्कर देने के लिए गूगल ने पिछले कुछ दिनों में डॉक्स, यूट्यूब, क्रोम ब्राउजर में नए नए फीचर्स जोड़े हैं। अब कंपनी लाखों यूजर्स के लिए गूगल मैसेज में एक बड़ा फीचर देने जा रही है। जल्द ही गूगल मैसेज यूजर्स मैसेज एडिट करने का फीचर मिलेगा।

गूगल इस समय एक नए फीचर पर काम कर रहा है। कंपनी अपने मैसेज ऐप्लिकेशन के लिए एक नया फीचर डेवलप कर रही है जिसमें यूजर्स अब वॉट्सऐप की तरह मैसेज को सेंड करने के बाद भी एडिट कर सकेंगे। गूगल मैसेज का यह अपकमिंग फीचर पहली बार 19 नवंबर को बीटा वर्जन में देखा गया था।

वॉट्सऐप की तरह काम करेगा यह नया फीचर

आपको बता दें कि गूगल मैसेज का यह नया फीचर ठीक उसी तरह से काम करेगा जैसा का वॉट्सऐप का एडिट मैसेज फीचर काम करता है। गूगल से पहले एप्पल ने अपने आईफोन यूजर्स को यह सुविधा दी थी। iMassages में यूजर्स को मैसेज एडिट करने का फीचर टाइम लिमिट के साथ आता है। यूजर्स को iMassages में 2 मिनट और 15 मिनट तक का ऑप्शन मिलता है। गूगल मैसेज के एडिट फीचर की सबसे बड़ी खासियत यह होगी कि इसमें मैसेज एडिट करने की कोई टाइम लिमिट नहीं होगी।

गूगल मैसेज के इस फीचर से लाखों यूजर्स को बड़ी सहूलियत मिलने वाली है। अगर आप किसी को गलत मैसेज सेंड कर देते हैं तो अब आप आसानी से उसे एडिट कर पाएंगे। हालांकि अभी यह फीचर टेस्टिंग मोड में है इसलिए अभी कुछ दिन का इंतजार करना पड़ सकता है।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.