बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने शनिवार को कहा कि (Bihar Police) अब पूरे पटना शहर के यातायात (Transportation) का संचालन महिला पुलिसकर्मी (Women Police Officer) करेंगी।
पटना ट्रैफिक की कमान संभालेंगी महिलाएं।। Patna Traffic
सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने शनिवार को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर यहां ‘‘महिला दिवस एक नयी मिशाल- पटना ट्रैफिक की जिम्मेदारी महिलाओं के हाथ” कार्यक्रम में मॉडल ट्रैफिक पोस्ट का लोकार्पण किया। इस मौके पर उन्होंने घोषणा की कि पूरे पटना शहर की ट्रैफिक (Patna Traffic) व्यवस्था महिला पुलिसकर्मियों द्वारा संचालित की जाएगी, जो महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है।
CM Nitish Kumar ने Traffic Post की सुविधाओं का भी किया निरीक्षण
मुख्यमंत्री (Nitish Kumar) ने संजय गांधी जैविक उद्यान (Sanjay Gandhi Biological Park) के प्रवेश द्वार संख्या-2 के पास आयोजित कार्यक्रम में मॉडल ट्रैफिक पोस्ट (Model Traffic Post) का अनावरण कर इसका औपचारिक उद्घाटन किया। उन्होंने ट्रैफिक पोस्ट की सुविधाओं का निरीक्षण भी किया। अधिकारियों ने जानकारी दी कि पटना में कुल 54 महिलाओं द्वारा संचालित ट्रैफिक चेकपोस्ट बनाए जाएंगे, जहां विश्राम गृह, शौचालय, पेयजल और प्राथमिक उपचार किट जैसी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। पटना में चार स्थानों पर मॉडल ट्रैफिक पोस्ट कार्यरत होंगे। इनमें चिड़यिाखाना गेट नंबर-2, सगुना मोड़, नवीन सचिवालय मोड़ और हड़ताली मोड़ शामिल हैं।