अब बिहार में भी योगी का एनकाउंटर मॉडल! पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान दो कुख्यात बदमाशों को मारी गोली

IMG 2618 1IMG 2618 1

बिहार में पुलिस अब योगी मॉडल पर काम करने लगी है और अब गोली का जवाब गोली से दे रही है. कुछ ऐसा ही मामला वैशाली से भी सामने आया है. जब एनआरआई युवक की गोली मारकर हत्या के बाद पुलिस अपराधियों की सरगर्मी से तलाश कर रही थी. इसी बीच देर शाम बिदुपुर थाना क्षेत्र स्थित एक आम के बगीचे में नगर थाना, डीआईयु के साथ साथ पुलिस की विशेष टीम का सामना दो कुख्यात अपराधियों से हो गया.

मुठभेड़ में दो कुख्यात को लगी गोली: बता दें कि अपराधियों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी. जिसके बाद पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की. वहीं पुलिस के साथ मुठभेड़ में दो कुख्यात अपराधियों को गोली लगी है. हालांकि मौके से दो अपराधी फरार हो गए, जिनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. गोली दोनों अपराधियों के पैर में लगी है, जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया है.

अपराधियों की हुई पहचान: घायल कुख्यात अपराधियों की पहचान नगर थाना क्षेत्र के चिकनौटा गांव निवासी विशाल कुमार उर्फ फूदीना और बिदुपुर थाना क्षेत्र गोपाल चकनई गांव निवासी सुशील कुमार के रूप में हुई है. अपराधियों पर लूट और हत्या के कई मामले दर्ज हैं. हाजीपुर एसडीपीओ सदर ओमप्रकाश ने बताया कि चार अपराधियों के जमा होने की सूचना पुलिस को मिली थी. जिसके बाद पुलिस ने दबिश दी लेकिन पुलिस को देखते ही अपराधियों ने फायरिंग कर दी. वहीं पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की जिसमें दो अपराधी घायल हो गये.

“घायल दोनों अपराधी कुख्यात है, जिनकी वैशाली पुलिस कई मामले में तलाश कर रही थी. बीते कल हुए एनआरआई युवक की हत्या में भी दोनों अपराधियों की भूमिका की जांच की जा रही है. पुलिस जांच कर रही है कि दोनो इसमें शामिल थे या नहीं.”-ओमप्रकाश, एसडीपीओ सदर, हाजीपुर

whatsapp