Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

अब कविगुरू एक्सप्रेस में सोकर कर पाएंगे हावड़ा तक सफर, जुड़ेंगे नये कोच

ByKumar Aditya

सितम्बर 19, 2024
Kaviguru express train jpg

कविगुरु एक्सप्रेस ट्रेन में अब आप सोकर यात्रा कर सकेंगे। यात्रियों की सुविधा को देखते हुए मालदा रेल मंडल के अधिकारियों ने पांच मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों में वातानुकूलित और स्लीपर श्रेणी के कोच जोड़ने का निर्णय लिया है।

हावड़ा-जमालपुर-हावड़ा कविगुरु एक्सप्रेस में एक स्लीपर क्लास और एक एसी-3 टियर कोच लगने से इस ट्रेन में पहली बार शयनयान की सुविधा मिलेगी। 24 से हावड़ा से चलने वाली और 25 को जमालपुर से चलने वाली कविगुरु में ये दोनों कोच जुड़ी रहेंगी। यह जानकारी मालदा रेल मंडल के पीआरओ ने दी। पूर्वी रेलवे ने मालदा टाउन-पटना-मालदा टाउन एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच जोड़ने का निर्णय लिया है जो 22 सितम्बर से 21 मार्च तक मालदा टाउन से रवाना होगी और 23 सितम्बर से 22 मार्च तक पटना से अस्थायी आधार पर इस अतिरिक्त कोच के साथ रवाना होगी। ट्रेन 21 के बजाय 22 कोचों के साथ चलेगी।

कविगुरु एक्सप्रेस 4.25 घंटे रिशिड्यूल

भागलपुर | रामपुरहाट-दुमका सेक्शन में शिकारीपाड़ा और दुमका स्टेशन के बीच सिंगल इन कमीशनिंग के लिए प्री नॉन-इंटरलॉकिंग व नॉन-इंटरलॉकिंग का काम किया जाना है। पूर्व रेलवे ने 13016 जमालपुर-हावड़ा कविगुरु एक्सप्रेस यात्रा 4 घंटे 25 मिनट रिशिड्यूल की जा रही है।