उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से आपत्तिजनक पोस्टर तेजी से वायरल हो रहा है। तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो पर यूजर्स ने आपत्ति जताई है और देखते ही देखते सोशल मीडिया पर आक्रोश फैल गया।
वीडियो में एक पोस्टर नजर आ रहा है जिस पर महिलाओं को उपलब्ध कराने की बात लिखी है। इसमें महिलाओं के देश के हिसाब से उनकी फीस लिखी हुई है।
आपत्तिजनक पोस्ट में इंडियन की फीस 449 रुपये तो वहीं रशियन की फीस 3000 रुपये लिखी हुई है। “लाला एस्कॉर्ट सर्विस” के पोस्टर में आगे दावा किया गया है कि वे लखनऊ में सबसे सस्ती एस्कॉर्ट सेवाएं प्रदान करते हैं।
सरेआम इस तरह के पोस्टर के सामने आने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने इसकी निंदा कि और प्रशासन से तीखे सवाल किए। लोगों ने शहर में सार्वजनिक रूप से ऐसे पोस्टर और अवैध कामों की समस्या को उजागर किया।
सोशल मीडिया पर लोगों द्वारा पोस्टर के संबंध में बार-बार यूपी पुलिस को टैग किया गया है। ऐसे में मामले को देखते हुए यूपी पुलिस ने इसका संज्ञान लिया और पोस्ट पर जवाब दिया है। उत्तर प्रदेश पुलिस ने पोस्टर की उत्पत्ति और विज्ञापित सेवाओं की जांच के लिए तत्काल कार्रवाई का आदेश दिया है।
पुलिस का कहना है कि वह मामले की गंभीरता को समझ रही और जल्द से जल्द कार्रवाई करने के लिए जांच कर रही है।इस बीच, पोस्टर पर कई यूजर्स के कमेंट्स आए है।
पोस्टर समेत एक्स पर एक यूजर ने वीडियो पोस्ट किया है। सोशल मीडिया पर @ManojSh28986262 नामक यूजर ने वीडियो पोस्ट कर कैप्शन में लिखा, “अदब और तहज़ीब के शहर #लखनऊ में लगी इस तस्वीर को देखने बाद अब लग रहा है #मुंबई #दिल्ली #गोवा #नोएडा जल्द ही पीछे छूटने वाला है???” वीडियो 9 मई को शेयर किया गया है जिसपर लाखों लोगों के कमेंट्स आ चुके हैं और कई यूजर्स ने वीडियो देखी है।