कटोरिया (बांका)। कटोरिया विधायक डॉ निक्की हेंब्रम और कटोरिया नगर पंचायत चेयरमैन सपना शिवानी के पति सौरभ सिंह के बीच शनिवार शाम कमीशन व धमकी देने को लेकर हुआ विवाद काफी बढ़ गया। मामले को लेकर शनिवार रात विधायक की शिकायत पर कटोरिया पुलिस ने मामला दर्ज कर चेयरमैन पति को गिरफ्तार कर लिया।
सौरभ सिंह की गिरफ्तारी के बाद बाजारवासी आक्रोशित हो गए। रविवार सुबह कटोरिया थाना के पास समर्थकों की भीड़ जमा हो गई। स्थानीय बाजार वासियों व व्यवसायियों ने विधायक के विरोध में बाजार को बंद करने का फैसला लिया। इसके बाद सभी खुली दुकानों का शटर गिरने लगा। जबकि बंद दुकानों पर ताला लटका रहा। इधर, बाजार में गहराते आक्रोश को देखते हुए कटोरिया थानाध्यक्ष ने बाजार के चौक चौराहों पर पुलिस बल की तैनाती कर दी। दूसरी ओर चेयरमैन सपना शिवानी ने भी पति को किडनैप करने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए विधायक के विरुद्ध थाना में आवेदन दिया है। उन्होंने कहा कि विधायक व उसके सहयोगी द्वारा मेरे पति को झूठे केस में फंसाया गया है। दोनों मेरे पति को कमीशन नहीं देने पर किडनैप करने व बुरा अंजाम भुगतने की धमकी दे रहे हैं। वहीं विधायक का कहना है कि नप चेयरमैन के पति ने फोन पर अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए धमकी दी। मुझपर लगाए गए आरोप बेबुनियाद हैं।
विधायक के आवेदन पर चेयरमैन पति के विरुद्ध मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया गया है। वहीं चेयरमैन के आवेदन पर जांच कर आगे कार्रवाई की जाएगी।
-राजकिशोर कुमार, एसडीपीओ, बेलहर