NPCI ने UPI डाउन को लेकर जारी किया बयान, Outage का बताया कारण

images 2 4images 2 4

26 मार्च को शाम करीब 7 बजे यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) अचानक डाउन होगा। UPI डाउन होने के बाद GPay, PhonePe, Paytm और Bhim ऐप यूजर्स को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। यूपीआई आउटेज की वजह से HDFC Bank, State Bank Of India, बैंक ऑफ बड़ौदा और कोटक महिंद्रा बैंक के ग्राहकों को ऑनलाइन पेमेंट अच्छी खासी परेशानी हुई। UPI Down होने की वजह से देश भर में हजारों न तो पैसे रिसीव कर पा रहे थे और न ही पैसे ट्रांसफर कर पा रहे थे। हालांकि अब UPI पूरी तरह से ठीक हो चुका है और अब सारी सर्विसेस पहले की तरह काम कर रही हैं।

करीब डेढ़ तक रहे इस आउटेज की वजह से अलग-अलग ऐप्लिकेशन इस्तेमाल करने वाले यूजर्स को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ा। इसके बाद UPI सर्विसेस के ठीक होने को लेकर NPCI की तरफ से ट्वीट करके जानकारी दी गई है। NPCI ने आउटेज के कारण को लेकर एक आधिकारिक बयान भी जारी किया।

https://x.com/NPCI_NPCI/status/1904914309278556257?t=x5Ruddi-JSqfyGo55VQasg&s=19

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर NPCI ने पोस्ट करके बताया कि टेक्निकल समस्याओं की वजह से आउटेज का सामना करना पड़ा। NPCI ने कहा कि सभी तरह की टेक्निकल समस्याओं को अब पूरी तरह से सॉल्व कर लिया गया है और अब यूजर्स UPI का इस्तेमाल कर सकते हैं।

DownDetector के अनुसार, शाम 7:50 बजे तक UPI को लेकर समस्या शुरू हुई थी। कुछ ही देर में आउटेज को लेकर वेबसाइट पर हजारों शिकायतें दर्ज हो गई थीं। आपको बात दें कि भारत के यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस एक पॉपुलर ऑनलाइन पेमेंट सर्विस है। इसे नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया ने डिजाइन किया है। फिलहाल UPI आउटेज को लेकर NPCI की तरफ से किसी तरह की प्रतिक्रिया नहीं दी गई है।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.
whatsapp