Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

मनीष कश्यप के ऊपर से हटा NSA, मदुरई कोर्ट का फैसला, जल्द होंगे जेल से बाहर

BySumit ZaaDav

नवम्बर 10, 2023
GridArt 20231110 194207820

इस वक्त की एक बड़ी खबर सामने आ रही है बताया जा रहा है कि मनीष कश्यप के ऊपर से NSA अर्थात नेशनल सिक्योरिटी एक्ट जिसे हिंदी में राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम कहा जाता है उसे हटाने का फैसला लिया गया है. आसान भाषा में कहा जाए तो मनीष कश्यप और उनके लाखों समर्थकों के लिए मदुरई कोर्ट ने बड़ा फैसला दे दिया है. इस फैसले के बाद मनीष कश्यप के ऊपर से NSA हटा लिया जाएगा. सूत्रों का कहना है कि मनीष कश्यप पर NSA के अलावा कोई गंभीर आरोप नहीं था. संभावना व्यक्त की जा रही है कि पटना के बेउर जेल में बंद मनीष कश्यप बहुत जल्द जेल से बाहर आ सकते हैं।

बताते चलें कि तमिलनाडु फर्जी वीडियो प्रकरण में मनीष कश्यप अभी जेल में बंद है उन पर आरोप है कि उन्होंने फर्जी वीडियो बनाकर तमिलनाडु में रह रहे बिहार प्रवासी मजदूरों को भड़काने का काम किया था. वीडियो वायरल होने के बाद मनीष कश्यप के ऊपर मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया गया।

बाद में पूछताछ के लिए तमिलनाडु पुलिस मनीष कश्यप को मदुरई ले गई जहां महीनों उन्हें जेल में बंद रखा गया. बाद में कोर्ट के आदेश पर मनीष कश्यप को बिहार लाया गया।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *