NTA ने अब स्थगित की CSIR UGC NET परीक्षा, जानें क्या कारण बताया
देशभर में इस वक्त नीट पेपर लीक और यूजीसी नेट परीक्षा को रद्द करने पर बवाल मचा हुआ है। देश के विभिन्न राज्यों में इस मुद्दे पर प्रदर्शन हो रहे हैं। इस सब हंगामे के बीच अब नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी NTA ने एक और परीक्षा को स्थगित करने का ऐलान कर दिया है। जी हां, एनटीए ने CSIR UGC NET परीक्षा 2024 को स्थगित करने का ऐलान किया है। आइए जानते हैं कि इस परीक्षा को रद्द करने के पीछे एनटीए ने क्या कारण बताया है।
क्या बताया गया कारण?
NTA की तरफ से कहा गया है कि लॉजिस्टिक इश्यूज की वजह से यह निर्णय लिया गया है। एनटीए ने जारी किए गए नोटिस में कहा है कि संयुक्त सीएसआईआर-यूजीसी-नेट परीक्षा जून-2024 जो 25.06.2024 से 27.06.2024 के बीच आयोजित होने वाली थी। इस परीक्षा अपरिहार्य परिस्थितियों के साथ-साथ लॉजिस्टिक मुद्दों के कारण स्थगित किया जा रहा है।
अब कब होगी परीक्षा?
एनटीए ने अपने नोटिस में बताया है कि इस परीक्षा के आयोजन के लिए संशोधित कार्यक्रम बाद में आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से घोषित किया जाएगा। एनटीए ने छात्रों को किसी भी नए अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट https://csimet.nta.ac.in पर विजिट करते रहने की सलाह दी है। इसके साथ ही किसी भी प्रश्न या स्पष्टीकरण के लिए, उम्मीदवार एनटीए हेल्प डेस्क को 011- 40759000 या 011-69227700 पर कॉल कर सकते हैं या एनटीए को [email protected] पर लिख सकते हैं।
क्या है CSIR UGC NET परीक्षा?
संयुक्त CSIR UGC NET परीक्षा के तहत भारतीय नागरिकों को यूजीसी द्वारा निर्धारित पात्रता मानदंडों को पूरा करने वाले भारतीय विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में जूनियर रिसर्च फेलोशिप (जेआरएफ) और लेक्चरशिप/सहायक प्रोफेसर के लिए पात्रता दी जाती है।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.