EducationUttar Pradesh

NTA ने UGC NET परीक्षा 21 अगस्त से 4 सितंबर के बीच होगी ऑनलाइन परीक्षा

Google news

NTA ने UGC NET परीक्षा 21 अगस्त से 4 सितंबर के बीच होगी ऑनलाइन परीक्षा

NTA ने UGC NET परीक्षा की नई तारीखों का ऐलान कर दिया है. 21 अगस्त से 4 सितंबर के बीच इस बार परीक्षा ऑनलाइन कराई जाएगी।

दरअसल, इसी महीने की 18 तारीख को हुई यूजीसी नेट की परीक्षा पेपर लीक के संकेत मिलने के बाद शिक्षा मंत्रालय ने रद्द कर दी थी। एनटीए ने शुक्रवार देर शाम को परीक्षा की तारीखों का नोटिफिकेशन जारी किया. इसमें तीन परीक्षाओं की तारीखों की घोषणा की गई है. इसमें NCET 2024, Joint CSIR-UGC NET और UGC NET June 2024 Cycle* की तारीखों का ऐलान किया गया है. ये सभी परीक्षा ऑनलाइन कराई जाएंगी।

-NCET 204 परीक्षा 10 जुलाई 2024 को आयोजित होगी। -Joint CSIR-UGC NET 25 जुलाई से 27 जुलाई के बीच आयोजित होगी। -UGC NET June 2024 Cycle 21 अगस्त से 4 सितंबर के बीच कराई जाएगी। यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन (UGC) को परीक्षा के संबंध में गृह मंत्रालय के इंडियन साइबर क्राइम कोऑर्डिनेशन सेंटर की नेशनल साइबर क्राइम थ्रेट एनालिटिक्स यूनिट (NCTAU) से कुछ इनपुट प्राप्त हुए थे।

इनमें बताया गया था कि 18 जून को आयोजित ऑफलाइन हुई परीक्षा में गड़बड़ी हुई थी. इसके बाद इस परीक्षा को रद्द करके दोबारा आयोजित करने का फैसला किया गया था. परीक्षा में गड़बड़ी की जांच सीबीआई कर रही है। शिक्षा मंत्रालय ने 18 जून, 2024 को देश के कई शहरों में यूजीसी-नेट जून 2024 की परीक्षा आयोजित की थी. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने परीक्षा दो शिफ्ट में ओएमआर (पेन और पेपर) मोड में आयोजित की थी।

वहीं इसके अगले दिन ही 19 जून, 2024 को यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन (UGC) को परीक्षा के संबंध में गृह मंत्रालय के इंडियन साइबर क्राइम कोऑर्डिनेशन सेंटर की नेशनल साइबर क्राइम थ्रेट एनालिटिक्स यूनिट (NCTAU) से परीक्षा में गड़बड़ी के इनपुट मिले थे।

यूजीसी नेट परीक्षा जून 2024 देश भर के 317 शहरों में 1205 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी, जिसमें 11,21,225 उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया था. 18 जून को आयोजित नेट की परीक्षा की पहली शिफ्ट सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक थी. एनटीए ने एक ही दिन में सभी 83 विषयों के लिए परीक्षा आयोजित की थी।


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

भागलपुर में खुला पटना का फैमस चिका लिट्टी स्पैम कॉल : दूरसंचार कंपनियों ने 50 संस्थाओं को बैन किया, 2.75 लाख कनेक्शन काटे भागलपुर : युवक का अवैध हथियार लहराते फोटो वायरल भागलपुर में पार्षद नंदिकेश ने तुड़वाया वर्षों से बंद पड़े शौचालय का ताला ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से स्कूल परिसर में किया पौधारोपण