भागलपुर : बिहार चिकित्सा जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ गोपगुट की जेएलएनएमसीएच शाखा की बैठक बुधवार को मायागंज असपताल के ओपीडी के बाहर हुई।
बैठक में तय किया गया कि अस्पताल की नर्सें, तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी एक सितंबर को निकाले जाने वाले कैंडिल मार्च में शामिल होंगे। दो सितंबर से छह सितंबर के बीच काला बिल्ला या फीता लगाकर ब्लैक वीक मनाएंगे। बैठक की अध्यक्षता करते हुए अनिल कुमार साह व गोपगुट संघ के अविनाश कुमार ने कहा कि पुरानी पेंशन बहाल की हमारी मांगों को सरकार लगातार नजरंदाज करती रही।
अब जाकर यूपीएस लागू की है, लेकिन हमें पुरानी पेंशन योजना ही चाहिए। बैठक में भोला दास, रजनीकांत, सबिता कुमारी प्रथम, कल्पना कुमारी द्वितीय, बीणा कुमारी प्रथम, रीना कुमारी द्वितीय, सुनीता कुमारी द्वितीय, विभा कुमारी, सीमा कुमारी, संगीता भारती, सताक्षी कुमारी, पूजा कुमारी, कल्पना कुमारी, कृति किरण मुर्मू, मुन्नी कुमारी, प्रीती कुमारी, बसंती कुमारी, कुमारी रजनी, अन्नू कुमारी, मंजू कुमारी, माधवी सिन्हा आदि की मौजूदगी रही।