NZ Vs AFG: न्यूजीलैंड की वर्ल्ड कप में लगातार चौथी जीत, अफगानिस्तान को 149 रनों से रौंदा

GridArt 20231018 221915031

न्यूजीलैंड की टीम ने वर्ल्ड कप 2023 में लगातार अपनी चौथी जीत दर्ज कर ली है। टूर्नामेंट के 16वें मुकाबले में कीवी टीम ने अफगानिस्तान को 149 रनों से रौंदा है। इस जीत के साथ एक बार फिर यह टीम पॉइंट्स टेबल में टॉप पोजीशन पर आ गई है। इस मैच में पहले खेलते हुए न्यूजीलैंड ने 288 रन बनाए थे। जवाब में अफगानिस्तान की टीम 139 रनों पर सिमट गई। अफगानिस्तान ने पिछले मैच में विश्व चैंपियन इंग्लैंड को हराया था लेकिन इस मैच में अफगान टीम का जादू नहीं चल पाया।

इस मैच में न्यूजीलैंड के लिए मिचेल सैंटनर और लॉकी फर्ग्युसन ने शानदार गेंदबाजी की। दोनों ने 3-3 विकेट अपने नाम किए। इसके अलावा ट्रेंट बोल्ट ने दो विकेट अपने नाम किए। वहीं मैट हेनरी और रचिन रविंद्र को 1-1 सफलता मिली। अफगानिस्तान की तरफ से रहमन शाह ने सर्वाधिक 36 रन बनाए। इसके अलावा कोई भी खिलाड़ी 30 तक भी नहीं पहुंच पाया। अफगानिस्तान की टीम की चौथे मैच में यह तीसरी हार रही। इसी के साथ टीम पाइंट्स टेबल में 9वें स्थान पर लुढ़क गई है।

यंग, लैथम और फिलिप्स ने कीवी टीम को संभाला

न्यूजीलैंड के लिए इस पारी में ओपनर विल यंग ने 54, कप्तान टॉम लैथम ने 68 और ताबड़तोड़ बल्लेबाज ग्लेन फिलिप्स ने 71 रन बनाए। न्यूजीलैंड का स्कोर भी 110 रन पर चार विकेट था। इसके बाद फिलिप्स और लैथम ने 144 रनों की साझेदारी कर डाली। अफगानिस्तान के लिए आज स्पिन जोड़ी मुजीब और राशिद का खास जलवा नहीं चला। दोनों एक-एक विकेट ही ले पाए। इस तरह कीवी टीम ने अफगानिस्तान को 289 रनों का लक्ष्य दिया।

भारत के अलावा अब न्यूजीलैंड ही ऐसी टीम बची है जो अभी तक अजेय है। भारतीय टीम ने अपने शुरुआती तीनों मैच जीते हैं तो न्यूजीलैंड ने पहले चार मैच जीत लिए हैं। टीम इंडिया अगर गुरुवार को बांग्लादेश के खिलाफ जीत दर्ज करती है तो एक बार फिर से पहला स्थान कब्जा सकती है। न्यूजीलैंड हालांकि, कप्तान केने विलियमसन के बिना उतरी थी जिनका अंगूठा पिछले मैच में फ्रैक्चर हो गया था। पर इस टीम ने अभी तक अपनी जीत का सिलसिला नहीं थमने दिया है।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.