NZ Vs AFG: फिलिप्स, लाथम और यंग का चेन्नई में जलवा, क्या एक और उलटफेर कर पाएगी अफगानिस्तान?
वर्ल्ड कप 2023 का 16वां मुकाबला न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के बीच चेन्नई में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कीवी टीम निर्धारित ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 288 रन बनाने में कामयाब हुई है। टीम के लिए छठवें क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए ग्लेन फिलिप्स 71 रन की सर्वाधिक अर्धशतकीय पारी खेलने में कामयाब रहे। इस दौरान उन्होंने 80 गेंदों का सामना किया और चार चौके एवं चार छक्के लगाए। अफगानिस्तान को अब यह मुकाबला जीतना है तो निर्धारित ओवरों में 289 रन बनाने होंगे।
कैप्टन टॉम लाथम और विल यंग का भी चला बल्ला:
अफगानिस्तान के खिलाफ उम्दा बल्लेबाजी करते हुए कैप्टन टॉम लाथम और विल यंग भी अर्धशतक लगाने में कामयाब रहे। कैप्टन लाथम ने पांचवें क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए 74 गेंद में 68 रन का योगदान दिया। वहीं यंग पारी का आगाज करते हुए 64 गेंद में 54 रन बनाने में कामयाब रहे।
इन तीनों बल्लेबाजों के अलावा रचिन रवींद्र तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए 41 गेंद में 32 रन बनाने में कामयाब रहे, जबकि डेवोन कॉनवे ने पारी का आगाज करते हुए 18 गेंद में 20 रन की पारी खेली। डेरिल मिचेल का बल्ला आज बिल्कुल खामोश रहा। उन्होंने चौथे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए सात गेंदों का सामना किया। इस बीच महज एक रन बना पाए।
नवीन-उल-हक और अजमतुल्ला उमरजई ने चटकाए दो-दो विकेट:
अफगानिस्तान के लिए सबसे सफल गेंदबाज नवीन उल हक और अजमतुल्ला उमरजई रहे। दोनों खिलाड़ियों ने कर क्रमशः दो-दो सफलता प्राप्त की। इन दोनों गेंदबाजों के अलावा राशिद खान और मुजीब उर रहमान ने एक-एक विकेट चटकाए।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.