वर्ल्ड कप 2023 का 11वां मुकाबला 13 अक्टूबर को बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बीच चेन्नई में खेला गया। इस मुकाबले में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए कीवी टीम सीजन की लगातार तीसरी सफलता हासिल करने में कामयाब रही। बांग्लादेश द्वारा दिए गए 245 रन के लक्ष्य को न्यूजीलैंड की टीम ने 43 गेंद शेष रहते दो विकेट के नुकसान पर आसानी से प्राप्त कर लिया। टीम के लिए चौथे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए डेरिल मिचेल ने नाबाद 89 रन की सर्वाधिक अर्धशतकीय पारी खेली। उनके अलावा तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए कप्तान केन विलियमसन (रिटायर हर्ट) ने 78 रन का योगदान दिया।
रचिन रवींद्र हुए फ्लॉप:
पिछले दो मुकाबलों में धमाल महचाने वाले रचिन रवींद्र बांग्लादेश के खिलाफ कुछ खास करिश्मा दिखाने में नाकामयाब रहे। उन्होंने अपनी टीम के लिए पारी का आगाज करते हुए कुल 13 गेंदों का सामना किया। इस बीच वह 69.23 की स्ट्राइक रेट से महज नौ रन बनाने में कामयाब रहे। उनके अलावा उनके साथी सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे ने 59 गेंद में 45 और ग्लेन फिलिप्स ने 11 गेंद में नाबाद 16 रन का योगदान दिया।
रहमान हसन को मिली एक-एक सफलता:
बांग्लादेश के लिए न्यूजीलैंड के खिलाफ मुस्तफिजुर रहमान और शाकिब अल हसन क्रमसः एक-एक सफलता प्राप्त करने में कामयाब रहे। रहमान ने जहां रवींद्र को पवेलियन का रास्ता दिखाया। वहीं हसन ने डेवोन कॉनवे को आउट किया।
245 रन बनाने में कामयाब हुई थी बांग्लादेश:
इससे पहले चेन्नई में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश की टीम नौ विकेट के नुकसान पर 245 रन बनाने में कामयाब हुई थी। टीम के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम छठवें क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए सर्वाधिक 66 रन बनाने में कामयाब रहे। उनके अलावा कप्तान शाकिब अल हसन ने पांचवें क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए 40 रन का योगदान दिया।
लॉकी फर्ग्यूसन ने चटकाए तीन विकेट:
बांग्लादेश के खिलाफ न्यूजीलैंड के लिए सबसे सफल गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन रहे। तेज गेंदबाज ने 10 ओवरों की गेंदबाजी करते हुए सर्वाधिक तीन सफलता की। उनके शिकार तंजीद हसन, मेहदी हसन मेराज और कप्तान शाकिब अल हसन बने। फर्ग्यूसन के अलावा ट्रेंट बोल्ट और मैट हेनरी के हाथ दो-दो विकेट लगे, जबकि मैट हेनरी, मिचेल सैंटनर और ग्लेन फिलिप्स ने एक-एक विकेट चटकाए।