Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

NZ Vs PAK: फखर जमां ने वर्ल्ड कप में रचा इतिहास, 63 गेंद में जड़ा शतक; न्यूजीलैंड पर हार का खतरा

BySumit ZaaDav

नवम्बर 4, 2023
GridArt 20231104 171021230

पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज फखर जमां एक बार फिर से अपनी लय में लौट आए हैं। पिछले मैच में बांग्लादेश के खिलाफ 74 गेंदों पर 81 रन बनाने के बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ भी उन्होंने 63 गेंदों में ही शतक ठोक दिया है। उन्होंने इसी के साथ न्यूजीलैंड के खिलाफ पाकिस्तान को 402 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए जबदरदस्त शुरुआत दिला दी। यह मुकाबला बेंगलुरू के चिन्नास्वामी में खेला जा रहा है जहां शुरू से ही बारिश के आसार थे, और ऐसा ही हुआ जिससे कीवी टीम मुश्किल में आ गई।

वर्ल्ड कप में सबसे तेज शतक

अगर फखर जमां की बात करें तो 63 गेंदों पर शतक लगाते हुए उन्होंने पाकिस्तान के लिए वर्ल्ड कप में इतिहास रच दिया। वह वनडे वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के लिए सबसे तेज शतक लगाने वाले खिलाड़ी बने। उन्होंने इमरान नजीर को पीछे छोड़ा। नजीर ने 2007 में जिम्बाब्वे के खिलाफ 95 गेंदों पर शतक जड़ा था। यह वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के लिए सबसे तेज शतक बना। फखर के वनडे करियर का भी यह 11वां शतक रहा। मैच रुकने तक फखर 106 और बाबर आजम 47 रन बनाकर नाबाद थे।

पाकिस्तान जीत सकती है मैच!

अगर यहां से मुकाबला नहीं शुरू हुआ तो पाकिस्तान की टीम मैच जीत सकती है। बारिश के आने तक पाकिस्तान का स्कोर 21.3 ओवर में 1 विकेट पर 160 रन था। फखर जमां 106 रन बनाकर नाबाद थे। उन्होंने 7 चौके और 9 छक्के लगाए थे। डकवर्थ लुईस नियम की बात करें तो पाकिस्तान की टीम 10 रन से आगे है। डीएलएस स्कोर के अनुसार इस वक्त तक पाकिस्तान के 150 रन होने चाहिए थे। अगर यहां से मुकाबला नहीं हुआ तो 401 रन बनाकर भी कीवी टीम मैच हार जाएगी।

मुश्किल में न्यूजीलैंड

इस मैच में अगर कीवी टीम हारती है तो उसकी लगातार चौथी हार होगी। इसी के साथ इस टीम के ऊपर वर्ल्ड कप से बाहर होने का भी खतरा मंडराने लगेगा। अगर श्रीलंका को आखिरी मैच में न्यूजीलैंड हराता भी है तो उसके सेमीफाइनल के आसार कम हो जाएंगे। ऐसे में पाकिस्तान और अफगानिस्तान के ऊपर भी उसे निर्भर रहना पड़ेगा। अगर पाकिस्तान इंग्लैंड को हराता है और अफगानिस्तान बचे हुए दोनों मैच हारेगी तो ही कीवी टीम अंतिम 4 में जा पाएगी। वरना अगर पाकिस्तान इंग्लैंड से जीती तो न्यूजीलैंड को बेहतर नेट रनरेट करना होगा।


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Submit your Opinion

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading