वनडे विश्व कप में आज न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में मैच खेला जा रहा है। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की टीम ने 50 ओवर में 6 विकेट खोकर 401 रन बनाए है। मैच में टॉस जीतकर पाकिस्तान ने गेंदबाजी करने का निर्णय लिया था जो गलत साबित होता दिखाई दे रहा है। कीवी बल्लेबाजों ने पाकिस्तानी गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। न्यूजीलैंड की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए रचिन रवींद्र ने सबसे ज्यादा 108 रनों की पारी खेली।
अपनी शतकीय पारी के दौरान रचिन ने 15 चौके और एक छक्का लगाया। रचिन के अलावा कप्तान केन विलियमसन ने 95 रनों का पारी खेली, हालांकि वो शतक से चूक गए। अपनी 95 रनों की पारी के दौरान विलियमसन ने 10 चौके और 2 शानदार छक्के लगाए। बता दें, चोट के चलते विलियमसन दो मैचों से बाहर थे लेकिन इस मैच में वे फिट होकर प्लेइंग इलेवन में वापिस लौटे है और आते ही एक शानदार पारी खेली।
वहीं पाकिस्तान के गेंदबाज थोड़े से महंगे साबित हुए। पाकिस्तान की तरफ से गेंदबाजी करते हुए मोहम्मद वसीम जूनियर ने सबसे ज्यादा 3 विकेट अपने नाम किए इसके अलावा हसन अली, इफ्तिखार अहमद, हारिस रऊफ ने 1-1-1 विकेट अपने नाम किया। पाक के गेंदबाजों की ज्यादातर इकॉनमी 7 से ऊपर देखने को मिली। टीम के स्टार गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी बिल्कुल भी लय में नजर नहीं आए।
बता दें, दोनों टीमों के लिए ये मैच जीतना बेहद जरुरी है। पाकिस्तान अगर ये मैच हार जाती है तो उसके लिए सेमीफाइनल के रास्ते आज बंद हो जाएंगे। वहीं, न्यूजीलैंड की टीम भी इस मैच को हर हाल में जीतना चाहेगी अगर आज न्यूजीलैंड हार जाता है तो उसके लिए सेमीफाइनल की राह काफी मुश्किल हो जाएगी।