वनडे विश्व कप में रचिन रवींद्र का शानदार प्रदर्शन लगातार जारी है। रचिन का ये पहला विश्व कप है और अपने डेब्यू विश्व कप में ही रचिन एक के बाद एक रिकॉर्ड बनाते जा रहे हैं। पाकिस्तान के खिलाफ खेले जा रहे मैच में आज फिर से रचिन के बल्ले से शतक देखने को मिला है। टूर्नामेंट में ये उनका तीसरा शतक है। इस शतक के साथ ही रचिन ने एक खास उपलब्धि को अपने नाम कर लिया है। जो आजतक न्यूजीलैंड को कोई बल्लेबाज नहीं कर पाया वो रचिन ने अपने पहले ही विश्व कप में करके दिखा दिया है।
रचिन ने हासिल की ये खास उपलब्धि
बता दें, विश्व कप 2023 में अभी तक रचिन रवींद्र तीन शतक लगा चुके हैं। ये उनका तीसरा शतक था। इसके साथ रचिन विश्व कप के एक संस्करण में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले पहले कीली बल्लेबाज बन गए हैं। 48 साल से कीवी टीम का कोई भी बल्लेबाज ये कारनामा नहीं कर पाया था। अभी तक रचिन का ये विश्व कप काफी शानदार रहा है। वो अपनी टीम के लिए लगातार रन बना रहे हैं।
1. रचिन रवींद्र (3 शतक साल 2023)
2. ग्लेन टर्नर (2 शतक साल 1975)
3. केन विलियमसन (2 शतक साल 2019)
4. मार्टिन गुप्टिल (2 शतक साल 2015)
बता दें, पाकिस्तान के खिलाफ रचिन रवींद्र शानदार लय में दिखाई दिए और शुरुआत से ही पाकिस्तानी गेंदबाजों पर हावी रहें। मैच में रचिन ने 94 गेंदों पर 108 रनों की पारी खेली। अपनी पारी के दौरान रचिन ने 15 चौके और एक शानदार छक्का जड़ा। इस विश्व कप में रचिन न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उनके नाम अब 7 मैचों में 415 रन हो गए है।