NZ Vs PAK: पाक की हार के साथ खत्म हो जाएगा 3 टीमों का सफर..बारिश से धुल सकता है मैच
आज वनडे विश्व कप 2023 में डबल धमाल देखने को मिलेगा। यानी आज होंगे 2 बेहद रोमांचक मुकाबले। पहले मैच में न्यूजीलैंड और पाकिस्तान की भिड़ंत देखने को मिलेगी। दोनों टीमों के लिए इस मैच को जितना बेहद जरूरी है। ये मैच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में सुबह 10:30 बजे खेला जाएगा। बता दें, अगर आज पाकिस्तान की टीम हार जाती है तो सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो जाएगी। इसके अलावा न्यूजीलैंड हारती है तो सेमीफाइनल की राह उसके लिए भी काफी मुश्किल हो जाएगी।
विश्व कप 2023 में दोनों टीमों ने अभी तक 7-7 मैच खेले है। एक तरफ न्यूजीलैंड की टीम सात में से 4 मैच जीतकर 8 अंक के साथ चौथे नंबर पर है तो वहीं, दूसरी तरफ पाकिस्तान की टीम 7 में से 3 मैच जीतकर 6 अंक के साथ 6वें स्थान पर है। टूर्नामेंट में दोनों टीमों की शुरुआत काफी शानदार रही थी लेकिन उसके बाद ये अपनी लय बरकरार नहीं रख पाए थे। जहां पाकिस्तान को लगातार चार मैचों में हार का सामना करना पड़ा, तो वहीं न्यूजीलैंड को लगातार तीन मैचों हार झेलनी पड़ी है।
Two thrilling matches with major #CWC23 semi-final implications 🏆
Who are you cheering for?#CWC23 | #NZvPAK | #ENGvAUS pic.twitter.com/JZnUmdhHbP
— ICC Cricket World Cup (@cricketworldcup) November 4, 2023
पाक की हार के साथ ये 3 टीमें हो जाएंगी बाहर
बता दें, आज के मैच में अगर पाकिस्तान की टीम न्यूजीलैंड से हार जाती है तो उसके साथ इंग्लैंड, नीदरलैंड और श्रीलंका भी सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो जाएगी। यानी आज इन तीन टीमों की किस्मत पाकिस्तान के हाथों में है। इसके अलावा इस मैच पर आज बारिश का साया भी मंडरा रहा है अगर मैच बारिश के चलते रद्द हो जाता है तो दोनों टीमों को 1-1 अंक से संतुष्ट करना पड़ेगा।
टूर्नामेंट में दोनों टीमों के टॉप खिलाड़ी
न्यूजीलैंड की तरफ से इस टूर्नामेंट में रचिन रवींद्र कमाल की फॉर्म में दिखाई दे रहे है। अभी तक 7 मैचों में उनके बल्ले से 415 रन निकल चुकें हैं। उन्होंने 2 शतक और 2 अर्धशतक लगाए है। ऐसे में आज एक बार फिर टीम को उनसे बड़ी पारी की उम्मीद होगी। गेंदबाजी में मिचेल सैंटनर शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं। सैंटनर 7 मैचों में अभी तक 14 विकेट अपने नाम कर चुकें हैं। वहीं पाकिस्तान की तरफ से मोहम्मद रिजवान लगातार रन बना रहे है। अभी तक रिजवान एक शतक और एक अर्धशतक के साथ 359 रन बना चुकें हैं। गेंदबाजी में शाहीन अफरीदी अपना कहर बरपा रहे हैं शाहीन अभी तक 16 विकेट अपने नाम कर चुकें हैं।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.