भागलपुर। ऑटोमेटिक चालान कटने में तकनीकी दिक्कतें आ रही हैं। जिस वजह से आम लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। गौरतलब है कि जिले में ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन पर ऑटोमेटिक चालान काटा जा रहा है। सोमवार को पीयूष कुमार परिवहन कार्यालय पहुंचा। उसके बैंक खाते से एक ही चालान का ट्रांजक्शन आईडी से दो बार राशि की कटौती हुई है।
समस्या का समाधान कराने के लिए आवेदक कार्यालय का चक्कर लगा रहा है लेकिन हल नहीं निकल रहा है। यातायात पुलिस उपाधीक्षक आशीष कुमार सिंह ने बताया कि इस तरह की कोई शिकायत उन्हें नहीं मिली है।