ODI WC 2023 Points Table: पाकिस्तान और इंग्लैंड की जीत से प्वाइंट्स टेबल में बदलाव, बिना मैच खेले भारत को फायदा
भारत में खेले जा रहे क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में मंगलवार को इंग्लैंड-बांग्लादेश और पाकिस्तान-श्रीलंका के बीच मैच खेला गया। इन दोनों मैचों के नतीजे से प्वाइंट्स टेबल में बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है।
हैदराबाद में श्रीलंका पर ऐतिहासिक जीत के बाद पाकिस्तान 2023 विश्व कप अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गया है। मेन इन ग्रीन ने प्रतियोगिता में अपनी दूसरी जीत दर्ज करने के लिए 345 रन के लक्ष्य का पीछा किया। इस जीत से पाकिस्तान को 2023 विश्व कप अंक तालिका में दो और अंक हासिल करने में मदद मिली। मेन इन ग्रीन के दो मैचों में चार अंक हैं। श्रीलंका के खिलाफ हाई स्कोरिंग मुकाबले के बाद उनका नेट रन रेट +1.620 से घटकर +0.927 हो गया है।
आखिरी स्थान पर पहुंची श्रीलंका
2023 विश्व कप अंक तालिका में न्यूजीलैंड शीर्ष टीम बनी हुई है। ब्लैककैप्स का नेट रन रेट पाकिस्तान से थोड़ा बेहतर है। इस बीच, हैदराबाद में हार के बावजूद श्रीलंका 10वें से आठवें स्थान पर पहुंच गया है। उनका नेट रन रेट -2.040 से बढ़कर -1.161 हो गया है।
इंग्लैंड ने लगाई लंबी छलांग
मंगलवार को पहले मैच में इंग्लैंड की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बांग्लादेश को 130 रनों के अंतर से मात दे दी। इस जीत की बदौलत टीम ने लंबी छलांग लगाई है। इंग्लैंड 10वें स्थान से सीधे 5वें पर पहुंच गई है। वहीं भारत को बिना मैच खेले ही फायदा हुआ है। टीम इंडिया अब चौथे नंबर पर आ गई है।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.