वर्ल्ड कप आज से शुरू हो रहा है। पहला मुकाबला इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच में खेला जाएगा। ये मुकाबला नरेंद्र मोदी स्टेडियम यानी अहमदाबाद में होगा। उम्मीद करते हैं मुकाबला पहला है तो कांटेदार मैच हो, जिससे पहले ही मैच से एक समां बन जाए। मुकाबला से पहले एक भारतीय पूर्व कप्तान ने बड़ा बयान दिया है और बयान ऐसा कि पाकिस्तान की टीम टेंशन में हो जाएगी। तो चलिए बताते हैं आपको इसके बारे में।
सुनील गावस्कर ने दिया बड़ा बयान
दरअसल मीडिया से बात करते हुए भारतीय पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर में कहा है कि उन्हें नहीं लगता कि पाकिस्तान की टीम में टूर्नामेंट में आगे जा पाएगी। पाकिस्तान T20 में भले ही अच्छा क्रिकेट खेल रही है, लेकिन जहां बात वनडे फॉर्मेट की आती है तो टीम के अंदर काफी ज्यादा कमियां सामने आई हैं। तो इसलिए टीम सेमीफाइनल में पहुंच पाए इसकी संभावना कम लग रही है। वहीं जब बात भारत की गई तो सुनील गावस्कर ने साफ कह दिया की टीम इंडिया उनकी फेवरिट लिस्ट में शामिल है। टीम ने पिछले कई समय में हाथ से जाते हुए मुकाबले को जीता है। तो इसलिए कह सकते हैं की टीम परफेक्ट नजर आ रही है।
14 अक्टूबर को खेला जाएगा महामुकाबला
आपको बताते चलें 14 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान के बीच में महामुकाबला खेला जाएगा। एक बात हमेशा से भारत में कहीं जाती है कि वर्ल्ड कप के साथ पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मुकाबले में भी टीम इंडिया को जीत दर्ज करनी है। इस मुकाबले में जीत से काम में तो नहीं माना जाएगा।
गावस्कर ने भी मानी प्रेशर की बात
गावस्कर का कहना है कि, हां पाकिस्तान के साथ होने वाला मुकाबला प्रेशर का होता है। क्योंकि हम सभी उसमें जितना चाहते हैं। हालांकि टीम इंडिया को पता है कि इस बड़े मुकाबले को कैसे जीत जाए। हमें अपने उन सभी 11 खिलाड़ियों पर विश्वास रखना होगा और कामना करनी होगी कि टीम अच्छा प्रदर्शन इस विश्व कप 2023 में करे।