ODI World Cup 2023: विश्वकप के लिए टीम इंडिया का ऐलान, राहुल-अय्यर शामिल, इस स्टार खिलाड़ी का टूट गया सपना
अक्टूबर-नवंबर 2023 में खेले जाने वाले वनडे वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान किया जा चुका है। कप्तान रोहित शर्मा और चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर ने इसकी घोषणा मंगलवार को एक प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से की। वर्ल्ड कप के स्क्वॉड में एशिया कप के लिए घोषित टीम के खिलाड़ियों को ही जगह दी गई है। टीम के अनुभवी बल्लेबाज केएल राहुल को ग्रीन लाइट मिल गई है और वे वर्ल्ड कप के लिए पूरी तरह से फिट हैं।
भारत ने एशिया कप के लिए 17 सदस्यीय स्क्वॉड घोषित किया था और रिजर्व में संजू सैमसन को शामिल किया था। ऐसे में कुल 18 खिलाड़ी श्रीलंका गए थे हालांकि इसमें से केवल 15 का ही चयन किया गया है। बाकि खिलाड़ियों को रिजर्व में जगह दी गई है।
तिलक-संजू का टूटा सपना
एशिया कप के स्क्वॉड में जगह बनाकर वनडे वर्ल्ड कप 2023 खेलने का सपना देख रहे तिलक वर्मा को विश्वकप के लिए घोषित 15 खिलाड़ियों के स्क्वॉड में शामिल नहीं किया गया है।उनके अलावा संजू सैमसन का भी सपना टूट गया है। वे लंबे समय से टीम में आना-जाना कर रहे थे। अगर केएल राहुल फिट नहीं होते तो संजू को ही जगह मिलनी तय थी लेकिन फिलहाल रिपोर्ट अच्छी हैं। हालांकि सैमसन को रिजर्व में जगह दी जा सकती है।
Indian team for the World Cup 2023:
Rohit (C), Kohli, Bumrah, Hardik, Gill, Iyer, Rahul, Jadeja, Siraj, Shami, Kuldeep, Thakur, Axar, Ishan, Surya. pic.twitter.com/4wYFFHaCeW
— Johns. (@CricCrazyJohns) September 5, 2023
ODI World Cup 2023 Team India squad: ये है टीम का स्क्वॉड
रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, अक्षर पटेल, इशान किशन, सूर्यकुमार यादव।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.