अक्टूबर-नवंबर में खेले जाने वाले वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान किया जा चुका है। 15 सदस्सीय टीम की कमान रोहित शर्मा के हाथों में हैं वहीं उप-कप्तानी हार्दिक पांड्या संभालेंगे। इस स्क्वॉड में जहां गिल, किशन जैसे युवा खिलाड़ियों को जगह मिली है वहीं दूसरी ओर अश्विन चहल जैसे दिग्गज खिलाड़ियों को जगह नहीं दी गई है।
2023 विश्व कप में खेलने वाली टीम 2019 में प्रदर्शित टीम से काफी अलग है। हालांकि, कुछ सामान्य नाम बने हुए हैं, जैसे स्टार बल्लेबाज रोहित और विराट के साथ-साथ प्रीमियम ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या और रवींद्र जड़ेजा। जसप्रित बुमरा, कुलदीप यादव और मोहम्मद शमी ने भी 2019 से अपना स्थान बरकरार रखा है। केएल राहुल भी समय पर चोट से उबर गए हैं और अपने करियर में दूसरी बार वनडे विश्व कप में खेलेंगे।
इन खिलाड़ियों की हुई एंट्री
स्टार ओपनिंग बल्लेबाज शुबमन गिल ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में तूफान ला दिया है और वह अपने करियर का पहला आईसीसी टूर्नामेंट खेलेंगे। श्रेयस अय्यर के चोट से उबरने से भारत को समय पर मजबूती मिली है और वह अपने करियर में पहली बार किसी बड़े आयोजन में भारतीय टीम का हिस्सा होंगे। इशान किशन और सूर्यकुमार यादव भी दो ऐसे खिलाड़ी हैं जो अपने करियर में पहली बार क्रिकेट विश्व कप खेलेंगे।
अक्षर पटेल 2015 में भारत की टीम का हिस्सा थे लेकिन उन्हें जगह नहीं मिली। 2019 रोहित की अगुवाई वाली टीम का हिस्सा है. मोहम्मद सिराज भी आईसीसी इवेंट में भारत के लिए डेब्यू करने वाले हैं। शार्दुल ठाकुर भी चतुष्कोणीय प्रतियोगिता में पहली बार भारतीय टीम में शामिल होने के लिए तैयार हैं।
ये 9 धाकड़ खिलाड़ी हुए बाहर
कई वरिष्ठ खिलाड़ी 2019 में भारतीय टीम का हिस्सा थे, लेकिन 2023 में नहीं खेलेंगे। सबसे बड़ा नाम भारत के 2011 विश्व कप विजेता कप्तान एमएस धोनी का है, जिन्होंने 2019 संस्करण में भारत के लिए अपनी आखिरी उपस्थिति दर्ज की थी। दिनेश कार्तिक ने 2019 विश्व कप सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से हार के बाद से भारत के लिए कोई वनडे मैच भी नहीं खेला है। 2019 में बाहर होने वाले विकेटकीपरों की सूची में ऋषभ पंत को भी शामिल नहीं किया गया है क्योंकि वह एक कार दुर्घटना में लगी चोटों से उबर रहे हैं।
शिखर धवन, जो पिछले दशक में 50 ओवर के आईसीसी आयोजनों में भारत के सबसे लगातार खिलाड़ी रहे हैं, साल की शुरुआत में टीम से बाहर किए जाने के बाद जगह बनाने में असफल रहे। एक और अनुभवी खिलाड़ी जिनकी कमी खलेगी वह हैं भुवनेश्वर कुमार, क्योंकि उन्होंने पिछले साल 2022 टी20 विश्व कप के बाद से किसी भी प्रारूप में भारत के लिए नहीं खेला है।
नंबर 4 का बल्लेबाज भी बदला
विजय शंकर के चयन ने 2019 में बड़े विवाद का कारण बना दिया था और उस घटना के बाद से यह ऑलराउंडर भारत की योजनाओं से पूरी तरह से बाहर हो गया है। केदार जाधव वर्षों तक भारत की टीम का अहम हिस्सा रहे लेकिन उन्होंने फरवरी 2020 में भारत के लिए अपनी आखिरी उपस्थिति दर्ज की।
वनडे वर्ल्ड कप 2019 के लिए भारतीय टीम:
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), मयंक अग्रवाल, महेंद्र सिंह धोनी, दिनेश कार्तिक, ऋषभ पंत, केएल राहुल, शिखर धवन, रवींद्र जडेजा, केदार जाधव, विजय शंकर, हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल।
2023 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया
रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ईशान किशन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, सूर्यकुमार यादव, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव।