BiharPatna

पटना में इन घाटों पर दें संध्या अर्घ्य,खतरनाक घाट का भी लिस्ट आया सामने

पटना जिले के घाट अर्घ्य के लिए सज-धजकर तैयार हो गए हैं। गंगा नदी और उसकी सहायक नदियों के साथ तालाब और पार्कों में लगभग 550 घाटों पर छठव्रतियों के लिए नागरिक सुविधाएं उपलब्ध करायी गई है।

वहीं, गंगा किनारे घाटों, पार्कों और तालाबों को तैयार कर लिया है। सुरक्षित, खतरनाक और अनुपयुक्त घाटों को भी चिह्नित कर उनकी सूची जारी कर दी गई है। बुधावार तक सभी घाटों पर छोटी-छोटी कमियों को भी दूर कर लिया गया है। छठ व्रतियों को कोई परेशानी नहीं हो इसके लिए सभी घाटों पर पदाधिकारी और सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं। गुरुवार को पहले अर्घ्य की तैयारी पूरी हो गई है।

वहीं, छठ व्रतियों के लिए कलेक्ट्रेट घाट पर रेड कारपेट बिछाया गया है। कच्चे संपर्क पथों पर धूलकण न उड़े इसके लिए नियमित तौर पर पानी का छिड़काव किया जा रहा है। छठ व्रतियों को किसी भी तरह का दिक्कत नहीं हो इसका पूरा ध्यान रखा गया है। जिलाधिकारी डॉ. चन्द्रशेखर सिंह, एसएसपी राजीव मिश्रा और नगर आयुक्त अनिमेष कुमार पराशर ने कर्मियों और पदाधिकारियों को छठ व्रतियों और श्रद्धालुओं के साथ विनम्र व्यवहार रखने का निर्देश दिया है। सफाई कार्य में किसी भी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस संबंध में नगर आयुक्त ने सभी सफाई कर्मियों और कार्यपालक पदाधिकारियों को सख्त निर्देश दिया है।

वहीं बात करें वैसे घाटों की जो सुरक्षित नहीं है तो उसमें टीएन बनर्जी घाट, मिश्री घाट, जजेज घाट, अदालत घाट, गुलबी घाट, भरहरबा घाट और करनाल गंज घाट। ये वैसे घाट हैं जहां जलस्तर काफी कम होने के कारण छठ अर्घ्य के लिए उपयोगी नहीं है।

उधर, पहलवान घाट, बांस घाट, बुधा घाट, कलेक्ट्रेट घाट, महेन्द्र घाट, जजेज घाट, अदालत घाट, मिश्री घाट, टीएन बनर्जी घाट, वंशी घाट, काली घाट, कदम घाट, पटना कॉलेज घाट, बारहवा घाट, कृष्णा घाट, राजापुरपुल घाट, जहाज घाट, रामजीचक घाट, पाटीपुल घाट, मीनार घाट, गेट संख्या 93, गेट संख्या 92, गेट संख्या 88, कुर्जी घाट, पोस्ट ऑफीस घाट, बिंद टोली घाट, नकटा दियारा घाट, गोलकपुर घाट जहां अर्घ्य दिया जा सकता है।

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Submit your Opinion

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

मत्स्य पालन और जलीय कृषि में ड्रोन प्रौद्योगिकी के अनुप्रयोग और प्रदर्शन पर कार्यशाला आयोजित बिहार में बाढ़ राहत के लिए भारतीय वायु सेना ने संभाली कमान बिहार के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करने रवाना हुए सीएम नीतीश पति की तारीफ सुन हसी नही रोक पाई पत्नी भागलपुर में खुला पटना का फैमस चिका लिट्टी