अवैध खनन के विरुद्ध शानदार प्रदर्शन करने वाले अधिकारियों को किया जाएगा पुरस्कृत: मंत्री विजय सिन्हा

GridArt 20231216 225848808GridArt 20231216 225848808

पटना: बिहार के उप मुख्यमंत्री सह खान एवं भूतत्व मंत्री विजय सिन्हा ने मंगलवार को कहा कि जिलों में अवैध खनन के विरुद्ध शानदार प्रदर्शन करने वाले जिला खनिज विकास पदाधिकारियों तथा खान निरीक्षकों को पुरस्कृत किया जायेगा। उप मुख्यमंत्री सह खान एवं भूतत्व मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने जिला खनिज विकास पदाधिकारियों तथा खान निरीक्षकों के साथ विभागीय समीक्षा बैठक की। बैठक में विभाग के प्रधान सचिव सह खान आयुक्त नर्मदेश्वर लाल भी मौजूद थे। बैठक में मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने राजस्व समाहरण, बालू घाटों की बंदोबस्ती की स्थिति, अवैध खनन के विरुद्ध कार्रवाई सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा की।

‘पांच जिलों का रहा खराब प्रदर्शन’

बैठक के बाद प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए उप मुख्यमंत्री ने कहा कि समीक्षा के क्रम में यह बात सामने आई की पांच जिलों का काफी खराब प्रदर्शन रहा है। दंड वसूली में लक्ष्य से 120 प्रतिशत अधिक प्राप्त किया जा चुका है। इसमें तय पैमाने के अनुसार जिलों में शानदार प्रदर्शन करने वाले जिला खनिज पदाधिकारियों तथा खान निरीक्षकों को पुरस्कृत किया जाएगा और साथ ही खराब प्रदर्शन करने वालों को दंडित भी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री के नेतृत्व में अवैध खनन तथा ओवरलोडिंग पर काबू पा लिया गया है। बिना नंबर प्लेट के चल रहे ट्रैक्टरों की शिकायत मिलने पर कार्रवाई नहीं करने वाले संबंधित पदाधिकारियों को दंडित किया जाएगा। सिन्हा ने कहा कि जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक सुनिश्चित करें की इस मामले में कोई ढिलाई ना बरती जाए। इसकी निगरानी के लिए समय समय पर ड्रोन से, हेलीकॉप्टर से सर्वे किए जा रहे हैं और जहां से शिकायत आ रही है वहां कार्रवाई की जा रही है। राज्य के बाहर सीमावर्ती जिलों से होने वाले अवैध खनन, बिना कागजात के पत्थर, कोयला का व्यापार करने वालों पर भी कार्रवाई करने की योजना बनाई जा रही है। लोगों से अपील की जाती है पास किए गए ट्रांजिट चालान का उपयोग करें और राज्य सरकार के अंदर सूचीबद्ध हों।

‘अवैध खनन से संबंधित प्राप्त परिवादों पर त्वरित कार्रवाई की जा रही’

उप मुख्यमंत्री ने कहा कि विभाग में अवैध खनन से संबंधित प्राप्त परिवादों पर त्वरित कार्रवाई की जा रही है। लौह अयस्क और लाइमस्टोन के लिए किए गए निविदा की समीक्षा की गई है, जिसमें यह बात सामने आई है कि इस वित्त वर्ष बिहार ने पहली बार वृहद खनन के क्षेत्र में कदम रखा है।घरेलू मिट्टी के उपयोग के लिए कोई कार्रवाई या दोहन की शिकायत आने पर सख्ती से कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। गीला बालू के परिवहन पर चालक पर कार्रवाई होने के साथ बंदोबस्त धारी पर भी कार्रवाई होगी। इसके साथ ही विभाग की प्रगति, चुनौतियों के समाधान तथा भविष्य की योजनाओं पर समीक्षा की गई। जिला सर्वेक्षण रिपोर्ट में सामने आई अनियमितताओं को संज्ञान में लेते हुए उप मुख्यमंत्री ने उनसे स्पष्टीकरण लेने की बात बताई।

‘गलत वसूली करने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई’

खान एवं भूतत्व मंत्री ने कहा कि गलत वसूली करने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी, राजस्व की वृद्धि होगी, प्रकृति के उपहार को अवैध खनन से अभिशाप के बजाय वरदान बनाया जाएगा। सरकार लोगों के सहयोग के लिए उनका धन्यवाद देती है और अवैध खनन की जानकारी देने वाले बिहारी योद्धाओं के खातों में जल्द इनाम की राशि ट्रांसफर कर दी जाएगी। इनाम की राशि के रूप में ट्रैक्टर पकड़वाने वाले बिहारी योद्धा को 5000 रूपये तथा ट्रक पकड़वाने वालों को 10,000 रूपये दिये जायेंगे।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.
whatsapp