Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

ग्राहकों को लूट से बचाने में अधिकारी शिथिल : राज्यपाल

ByKumar Aditya

नवम्बर 15, 2024
FB IMG 1731632000891

भागलपुर। प्रदेश के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने बाजार में ग्राहकों के अधिकारों के हनन के मामले में प्रशासनिक अधिकारियों के खिलाफ तल्ख टिप्पणी की। कहा कि बाजार में ग्राहकों को विभिन्न तरीके से लूटा जा रहा है, लेकिन प्रशासनिक अधिकारी इसको बिल्कुल नहीं देखते हैं। उन्हें आम लोगों के हित को ध्यान में रखकर काम करना चाहिए। इस तरह के कार्यक्रम में प्रशासनिक अधिकारियों को बुलाया जाना चाहिए।

गुरुवार को उक्त बातें राज्यपाल ने अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत की ओर से आयोजित ग्राहक प्रबोधन कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि कही। उन्होंने कहा कि आज के समय में उपभोक्ता जागरूकता बहुत जरूरी है, क्योंकि पश्चिमी संस्कृति से प्रभावित होकर आज हम सभी उपभोक्तावाद के जाल में फंसते जा रहे हैं। बतौर विशिष्ट अतिथि मेयर डॉ. बसुंधरा लाल ने कहा कि किसी भी प्रोफेशन के लिए ग्राहक हित सर्वोपरि होता है। डॉक्टर, इंजीनियर, व्यापारी समेत कोई भी प्रोफेशनल अपने ग्राहक पर एहसान नहीं करता है बल्कि ग्राहक उस पर अहसान करता है। संगठन के राष्ट्रीय सचिव अरुण देशपांडे ने कहा कि 50 वर्ष से यह संगठन ग्राहकों को उनके हित की लड़ाई लड़ रहा है। उन्होंने राज्यपाल से अपील करते हुए कहा कि ग्राहकों के हित संबंधी विभिन्न मांगों का जो ज्ञापन उन्हें दिया जाएगा, उसे राज्य सरकार तक पहुंचाएं। जिलाध्यक्ष डॉ. सुदर्शन कुमार ने स्वागत भाषण और जिला सचिव अशोक चंद्र यादव ने धन्यवाद ज्ञापन दिया। इस मौके पर दीक्षा इंटरनेशनल स्कूल के निदेशक संजय कुमार पासवान, संगठन के दक्षिण बिहार प्रांत सचिव ओमप्रकाश भगत, उमेश प्रसाद, अजय यादव समेत अन्य मौजूद रहे। कार्यक्रम में राज्यपाल ने जिलाध्यक्ष डॉ. सुदर्शन कुमार की पुस्तक का विमोचन भी किया।

मेयर ने रिवर फ्रंट का विस्तारीकरण को स्वीकृति दिलाने का किया अनुरोध 

मेयर डॉ. बसुंधरा लाल ने राज्यपाल से गंगा तट पर बनाए गए रिवर फ्रंट के विस्तारीकरण को स्वीकृति का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी भागलपुर में गंगा किनारे काफी खूबसूरत रिवर फ्रंट बनाया गया है। अभी यह बरारी और बूढ़ानाथ घाट पर है। इन दोनों को मिलाते हुए चंपा पुल तक मिलाया जाए।

गायत्री परिवार के पंडितों ने कराया भूमि पूजन 

टीएमबीयू के स्वास्थ्य केंद्र परिसर में योगा तथा फिजियोथेरेपी सेंटर भवन का शिलान्यास और भूमि पूजन गायत्री परिवार के पंडितों द्वारा संपन्न कराया गया। गायत्री शक्तिपीठ के दीपक कुमार मित्रा द्वारा कुलाधिपति पर पुष्पा वर्षा कर साहित्य प्रदान किया गया।

राम आएंगे गीत पर प्रस्तुत किया मनमोहक नृत्य

मारवाड़ी कॉलेज में महिला प्रभाग के लोकार्पण कार्यक्रम में छात्राओं की टीम ने मनमोहक नृत्य की प्रस्तुति दी। उनका नृत्य राम आएंगे… बोल पर था। नृत्य टीम में ऋृषिका कुमारी, प्रत्यक्षा कुमारी, सुपर्णा राजपूत, सान्या गुप्ता, अपूर्वा शंकर और मुस्कान शामिल थी। इनकी प्रस्तुति की कुलाधिपति ने काफी सराहना की। टीएमबीयू के अतिथि आवास में कुलाधिपति के लिए खाने में स्पेशल मखाने की खीर मेन्यू में रखी गई थी। इसके साथ रस माधुरी भी चखने के लिए दिया गया। भोजन में रोटी, चावल, दाल, मिक्स वेज, मशरूम की सब्जी, मलाई कोफ्ता, सलाद और दही की व्यवस्था की गई थी।


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Submit your Opinion

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading