Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

यूपी से बिहार आ रही यात्री बस से 1000 और 500 के पुराने नोट बरामद, कुल रकम जान रह जाएंगे दंग

ByLuv Kush

फरवरी 25, 2025
20250225 170242

बिहार में गोपालगंज जिले के कुचायकोट थाना क्षेत्र से पुलिस ने सोमवार को एक यात्री बस से 40 लाख रूपये का पुराना नोट बरामद किया।

पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि होली के मद्देनजर उत्तर प्रदेश से आने वाली बसों की लगातार जांच की जा रही थी। इसी दौरान मद्य निषेध विभाग की टीम को यूपी-बिहार सीमा के बलथरी चेकपोस्ट पर यात्री बस में एक काले रंग का बैग मिला, जिसमें पांच सौ और एक हजार रुपये के पुराने नोटों की गड्डियां भरी हुई थीं।

अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (सदर)प्रांजल ने बताया कि यह रकम उत्तर प्रदेश से बिहार लाई जा रही थी। पुलिस अब यह पता लगाने में लगी है कि यह नोट कहां भेजे जा रहे थे और इनकी तस्करी के पीछे की वजह क्या थी। इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और आगे की जांच जारी है। पुलिस ने बस में सवार तीन लोगों को हिरासत में लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *