ओम प्रकाश राजभर के बेटे का दावा:लोकसभा चुनाव से पहले ही टूट जाएगा I.N.D.I.A गठबंधन?

आगामी लोकसभा चुनाव से पहले देशभर की सभी बड़ी विपक्षी पार्टियों ने एनडीए को हराने के लिए गठबंधन किया है. जिसे इंडिया नाम दिया गया है. वहीं अब सुभासपा नेता अरुण राजभर ने इंडिया गठबंधन पर निशाना साधा है. अरुण राजभर का कहना है कि 2024 लोकसभा चुनाव से पहले ही इंडिया गठबंधन पूरी तरह से फेल साबित होगा और टूट जाएगा. उनका दावा है कि गठबंधन में पार्टियां एक दूसरे को बर्दाश्त ही नहीं कर पा रही हैं.

सुभासपा नेता अरुण राजभर का कहना है कि इंडिया गठबंधन में घमासान चल रहा है. उनके अनुसार मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान के विधानसभा चुनाव की घोषणा होते ही, इंडिया गठबंधन के नेताओं में फूट पड़ गई है. उनका कहना है कि 2024 में पीएम नरेंद्र मोदी को हराने का दावा करने वाले इंडिया गठबंधन में समाजवादी पार्टी जहां कांग्रेस को नहीं देखना चाहती हैं, वहीं कांग्रेस पार्टी अब समाजवादी पार्टी को नहीं संभाल पा रही है.

इंडिया गठबंधन में पड़ी दरार

उनका कहना है कि इसी तरह लालू यादव और ममता बनर्जी गठबंधन में कांग्रेस से नाखुश हैं. वहीं कांग्रेस भी लालू यादव और ममता बनर्जी के बीच तकरार दिख रही है. अरुण राजभर का कहना है कि जिस तरह से पूरे देश में इंडिया गठबंधन एक नजर आ रही थी. वहीं अब इसमें दरार आ गई है. वहीं चुनाव नजदीक आते-आते यह बिखर जाएगा. मध्य प्रदेश में सपा और कांग्रेस अपने-अपने प्रत्याशी उतार रही है और गठबंधन धराशायी हो गया है.

लोकसभा चुनाव से पहले बिखर जाएगा गठबंधन

सुभासपा नेता अरुण राजभर ने बड़ा दावा करते हुए कहा कि 2024 लोकसभा चुनाव से पहले यह इंडिया गठबंधन पूरी तरह से बिखर जाएगी और एनडीए गठबंधन एक बार फिर से अपनी सरकार बनाएगी. उन्होंने कहा कि विपक्षी नेता ED,IT,CBI के डर से इंडिया गठबंधन बनाए हुए हैं. इसके साथ ही उनका कहना है कि लोकसभा चुनाव में सीट बंटवारे को लेकर भी समाजवादी पार्टी और कांग्रेस में नूराकुश्ती चल रही है.

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.
Related Post
whatsapp