OMAN Vs NAM: टूर्नामेंट की शुरुआत में ही फैंस को मिला सुपर ओवर का रोमांच, ये खिलाड़ी रहा जीत का हीरो
टी20 विश्व कप 2024 में आज तीसरा मुकाबला ओमान और नामीबिया के बीच खेला गया। इस मैच में फैंस को सुपर ओवर का रोमांच देखने को मिला। सुपर ओवर में नामीबिया ने ओमान को हराकर जीत के साथ टूर्नामेंट की शुरुआत की है। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए नामीबिया ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 109 बनाए थे। जिसके बाद ओमान की टीम भी 19.4 ओवर में 109 रनों पर ढेर हो गई थी। जिसके बाद मैच का रिजल्ट सुपर ओवर से निकाला गया।
सुपर ओवर में नामीबिया की हुई जीत
इस टूर्नामेंट में ये दोनों टीमों का पहला मैच था। मैच में टॉस जीतकर नामीबिया ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। मैच में दोनों टीम बराबर का स्कोर ही बना पाई थी। जिसके बाद मैच का नतीजा सुपर ओवर से निकाला गया। सुपर ओवर में नामीबिया ने 21 रन बनाए थे। जिसके बाद ओमान की टीम महज 10 रन बना सकी और मैच नामीबिया ने जीत लिया। नामीबिया की ये पहली जीत है।
https://x.com/ICC/status/1797484106013389039
नामीबिया की जीत का हीरो
नामीबिया की तरफ से सुपर ओवर में डेविड वीज ने तूफानी बल्लेबाजी की। डेविड वीज ने सुपर ओवर में 3 चौके और शानदार छक्का जड़कर 21 रन ठोके। इस शानदार प्रदर्शन के चलते डेविड को प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया। वहीं मैच के बाद सुपर ओवर को लेकर डेविड वीज ने कहा कि मुझे विकेट का अंदाजा था और पता था कि सुपर ओवर में कैसे बल्लेबाजी करनी है। मुझे लगता है कि हमने सुपर ओवर में खुद को अच्छे से ढाल लिया था। ये पिच ऐसी थी जहां आपको कुछ समय बिताने की जरूरत होती है।
https://x.com/ICC/status/1797476629876240895
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.