अमित राय के जन्मदिन के मौके पर मुख्य रूप से बिहार के रहने वाले बॉलीवुड एक्टर पंकज त्रिपाठी मौजद रहे. वहीं जन्मदिन के उपलक्ष में केक काटने से पहले अमित राय ने आसपास के घरों में रहने वाले बच्चों को बुलाया और उनके बीच केक काट कर खुशियां मनाई.
अमित बिहार में कर रहे इस फिल्म की शूटिंग:अमित राय अपनी अपकमिंग फिल्म ओह माय डॉग की शूटिंग करने हाजीपुर पहुंचे. एक निर्माणाधीन मॉल के अंदर दिनभर शूटिंग चलती है. सिक्योरिटी इतनी थी कि इस दौरान किसी को भी अंदर जाने की इजाजत नहीं है. शूटिंग में दिन का शिफ्ट खत्म होने के समय अचानक आसपास के बच्चों को बुलाया गया और फिर उनके सामने अमित राय ने अपने जन्मदिन का केक काटा. मौके पर मौजूद एक्टर पंकज त्रिपाठी ने भी खूब तालियां बजाई और बर्थडे विश किया.
इससे पहले भी पंकज त्रिपाठी के साथ किया:बता दें कि 2023 में ओ माय गॉड 2 फिल्म बनी थी. भारत में यौन शिक्षा को लेकर यह बनाई गई थी. इस फिल्म में मुख्य अभिनेता के रूप में अक्षय कुमार के साथ पंकज त्रिपाठी थे. फिल्म में एक्ट्रेस यामी गौतम लीड रोल में थी. जबकि निर्देशन का काम अमित राय ने किया था. साथ ही उन्होंने ही फिल्म की कहानी भी लिखी थी. यह सफल फिल्म ओ माय गॉड का सीक्वल था.
बर्थडे सेलिब्रेशन में बच्चों के चहरे पर रौनक:अमित राय ने आसपास के बच्चों को बुलाकर अपने जन्मदिन का केक उनके साथ काटा. शूटिंग स्थल पर आकर किसी सेलिब्रिटी के साथ केक काटने से बच्चे काफी खुश दिखें. बच्चों ने भी खूब तालियां बजाकर अमित राय के बर्थडे को सेलिब्रेट किया.
इन बेहतरीन फिल्मों को किया डायरेक्ट: लेखक निर्देशक और स्क्रिप्ट राइटर अमित राय को 2010 में रोड टू संगम फिल्म के लिए उन्हें गोल्लापुडी श्रीनिवास पुरस्कार दिया गया. 2009 में आई एक मराठी फिल्म टिंगया जिसमें इन्होंने सहयोगी निर्देश के रूप में काम किया था. इसमें उनके काम की खूब सराहना हुई थी और कई पुरस्कार भी मिले थे.
ओ माय गॉड 2 से चर्चा में आए: मुख्य रूप से अमित राय की पहचान ओह माय गॉड 2 के रूप में बनी, जो फिल्म ओह माय गॉड का सीक्वल थी. जिसे आलोचकों और दर्शकों ने खूब सराहा था. बॉक्स ऑफिस पर तो फिल्म सफल रही ही साथ ही अमित राय को फिल्म ओह माय गॉड 2 के लिए सर्वश्रेष्ठ कहानी के 59वें फिल्म फेयर पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया.
ओह माय गॉड 2 से बनी पहचान: अमित राय के विषय में बताया गया कि उन्होंने फिल्म लाइन में खुद को स्थापित करने के लिए करीब 15 वर्षो तक संघर्ष किया. इसके बाद उन्होंने खुद ही ओह माय गॉड 2 की कहानी लिखी. इसके विषय में एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था यौन शिक्षा पर आधारित या फिल्म की प्रेरणा उन्हें उनके बेटे से मिली थी. बताया गया कि 11 अगस्त 2023 को ओह माय गॉड 2 रिलीज हुई थी, हालांकि यौन शिक्षा पर आधारित फिल्म के सब्जेक्ट को लेकर काफी चर्चाएं भी हुई बावजूद फिल्म ने खूब पैसे बटोरे थे.
ओह माय गॉड ने की था बंपर कमाई: लगभग 60 करोड़ की लागत से बनने वाली ओह माय गॉड फिल्म की आमदनी 100 करोड़ रुपये के करीब थी. फिल्म को सेंसर बोर्ड से ए सर्टिफिकेट मिला था. फिल्म समीक्षकों का यह भी माना था कि अगर फिल्म को A सर्टिफिकेट के जगह U/A सर्टिफिकेट मिलता तो फिल्म काफी और पैसे कमाती. साथ ही जिस यूथ को यौन शिक्षा देने के लिए फिर बनाई गई थी, वह उद्देश्य भी पूरी तरह पूरा हो पता.