Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

OMG! खाने में मिला मरा हुआ सांप, बांका इंजीनियरिंग कॉलेज के कई छात्रों की बिगड़ी तबीयत

GridArt 20240615 111748029

बिहार के बांका के लकड़ीकोला स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज में गुरुवार की रात खाना खाने के बाद 10 छात्र बीमार हो गए. सभी छात्रों को देर रात सदर अस्पताल लाया गया. ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक रविकांत ने सभी का इलाज किया. बताया गया कि गणेश प्रसाद, महेश कुमार, सुन्नी कुमार, सरोज कुमार, अभिनव कुमार, रूपेश कुमार, जैमी, अमित राज, अमन कुमार, अश्विनी कुमार खाना खाने के बाद बीमार हो गए।

एंबुलेंस नहीं आने दियाः डॉ. रविकांत ने बताया कि छात्र पहुंचे थे, जिसे फूड प्वाइजनिंग की परेशानी थी. वहीं छात्रों ने बताया कि उनके परोसे गए भोजन में मृत सांप था जिसके बाद सभी छात्रों को उल्टी व पेट दर्द की शिकायत हो गई. छात्रों ने बताया कि इसकी शिकायत उन सबों ने कॉलेज प्रशासन से की. बावजूद कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया. इतना ही नहीं उन सबों ने जब एम्बुलेंस को कॉल कर बुलाया तो कॉलेज के द्वारा एम्बुलेंस को मना कर दिया गया।

जांच का आदेशः छात्रों के द्वारा शुक्रवार की दोपहर कॉलेज गेट पर इस मामले को लेकर प्रदर्शन भी किया गया. इसके बाद डीएम के आदेश पर बांका एसडीएम अविनाश कुमार व एसडीपीओ मुख्यालय विनोद कुमार ने शाम में मामले की जांच की और इसकी रिपोर्ट डीएम को सौंपी. अधिकारियों ने कॉलेज के बच्चों व प्रबंधन से पूरे मामले की जानकारी हासिल की।

प्रदर्शन करने पर धमकीः इस घटना को लेकर शुक्रवार को कॉलेज परिसर में छात्रों के द्वारा धरना-प्रदर्शन किया. इस दौरान उन सबों ने कॉलेज के राधेश्याम पर आरोप लगाया कि जब सभी ने भोजन का विरोध किया और बीमार छात्रों को सदर अस्पताल पहुंचाने की बात की तो वे छात्रों का कॉलर तक पकड़ लिया और धमकी भी दी. छात्रों ने जिला प्रशासन से दोषी के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की।

फैकल्टी ने कहा-गर्मी की वजह से हुई फूड प्वाइजनिंगः इंजीनियरिंग कॉलेज के कई विभाग के फैकल्टी ने नाम हीं छापने के शर्त पर बताया कि कॉलेज के बच्चों को जो फूड प्वाइजनिंग की बात सामने आ रही है वो गर्मी की वजह से हुई है. कहा कि बच्चे अपनी मर्जी चलाना चाहते हैं. जिस वजह से भी अक्सर कॉलेज में बदमाशी करते हैं. इस मामले में डीएसपी ने बताया कि घटना की जांच हो रही है।

“मामले की जानकारी मिली है. मेस को लेकर था कुछ इश्यू इस मामले में जांच की गई है। स्थानीय कमेटी गठित कर मामले में आगे की जांच कराई जाएगी.” -विनोद कुमार, डीएसपी मुख्यालय


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Submit your Opinion

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading