OMG! बिहार में बोरा में भरकर चांदी ले जा रहे थे तस्कर, कीमत जानकर हो जाएंगे हैरान, ऐसे हुआ खुलासा

GridArt 20240906 132522043

बिहार के गोपालगंज में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. कुचायकोट थाना क्षेत्र के बल्थरी चेकपोस्ट के पास वाहन जांच के दौरान एक बस की जब तलाशी ली गई तो पुलिस के होश उड़ गए. बस में सवार एक शख्स के पास से भारी मात्रा में चांदी का आभूषण बरामद किया गया. जिसके साथ ही एक तस्कर को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

11 क्विंटल चांदी देख पुलिस हैरान: तलाशी के बाद जब जब्त किए गए चांदी का वजन किया गया तो यह करीब 11 क्विंटल 28 किलो पाया गया. जिसकी बाजार में कीमत लगभग एक करोड़ रुपये आंकी जा रही है. गिरफ्तार तस्कर की पहचान सीतामढ़ी निवासी मुन्ना कुमार के रूप में की गई।

चांदी के साथ एक तस्कर गिरफ्तार: दरअसल, इस संदर्भ में कुचायकोट थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि नियमित वाहन जांच के दौरान कुचायकोट थाना क्षेत्र के बलथरी चेकपोस्ट पर वाहन जांच किया जा रहा था. इसी बीच एक बस को रोक कर जब उसकी तलाशी ली गई तो बस के केबिन में बोरे में भर कर रखा गया 1118.420 किलोग्राम चांदी जैसा धातु को बरामद किया गया. साथ ही इस मामले में एक शख्स मुन्ना कुमार को हिरासत में लिया गया है।

तस्करों के लिंक की तलाश में पुलिस: पूछाताछ के दौरान चांदी के कागज की मांग की गई तो उसने किसी तरह का कोई कागज नहीं दिखाया. साथ ही उसने ने बताया कि बरामद चांदी के आभूषण को वह मथुरा से सीतामढ़ी लेकर जा रहा था. फिलहाल उसे हिरासत में लिया गया है।

“वाहन जांच के दौरान बस से एक तस्कर को करीब 11 क्विंटल 28 चांदी के साथ गिरफ्तार किया गया है. वो इसे मधुरा से सीतामढ़ी लेकर जा रहे थे. मामले की जांच-पड़ताल के बाद वरीय पदाधिकारियों के निर्देश पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.”-सुनील कुमार, थानाध्यक्ष, कुचायकोट

पहले भी कई तस्कर गिरफ्तार: बता दें कि पुलिस ने इसके पहले भी वाहन जांच के दौरान चांदी जब्त की है. बीते 27 अगस्त को पुलिस ने चार किलोग्राम चांदी बरामद किया था, जबकि 24 अगस्त को ही पुलिस ने 28 किलोग्राम चांदी बरामद किया. पांच माह पूर्व भी 60 किलो चांदी के आभूषण जब्त किये गये थे, जिसे दिल्ली से आ रही एक बस से बरामद जब्त किया गया था. फिलहाल जब्त किए गए चांदी के आभूषण के जांच-पड़ताल के लिए आयकर विभाग को भी सूचना दी गई है।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.
Recent Posts