तीन राज्यों में बीजेपी की प्रचंड जीत पर PM मोदी बोले- विकसित भारत की भावना और संकल्प की जीत
2024 में होने वाले लोकसभा चुनावों का सेमीफाइनल माने जा रहे 5 राज्यों के विधानसभा चुनावों में से आज मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना के नतीजों का दिन है। इन 4 सूबों में से मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में बीजेपी एक बड़ी जीत की तरफ कदम बढ़ा चुकी है, जबकि तेलंगाना में कांग्रेस ने कमाल किया है। सबसे ज्यादा चौंकाने वाला नतीजा छत्तीसगढ़ का रहा है, जहां न सिर्फ बीजेपी आगे दिखाई दे रही है बल्कि आराम से बहुमत की तरफ जा रही है।
देश के युवाओं में बीजेपी के प्रति भरोसा लगातार बढ़ रहा है-पीएम मोदी
देश युवाओं में यह भरोसा लगातार बढ़ रहा है कि बीजेपी उसके लिए काम करती है। देश का युवा यह जानता है कि बीजेपी की सरकार युवा हितैषी होती है। इसलिए तीनों राज्यों में बीजेपी को सफलता मिली।
मोदी की गारंटी यानी गारंटी पूरा होने की गारंटी-मोदी
नारीशक्ति का विकास बीजेपी के विकास मॉडल का अहम स्तंभ। चुनावों में महिलाओं ने बीजेपी के विजय की पूरी जिम्मेदारी अपने हाथ में उठा ली थी और भरपूर आशीर्वाद दिया है। देश की बहन बेटी से यही कहूंगा कि आपसे जो वादे किए हैं उसे शतप्रतिशत पूरे किए जाएंगे। ये मोदी की गारंटी है। मोदी की गारंटी यानी गारंटी पूरा होने की गारंटी।
बीजेपी ही नारी सुरक्षा की सबसे बड़ी गारंटी है-पीएम मोदी
नारीशक्ति जब किसी का सुरक्षा कवच बन जाए तो कैसी भी ताकत उसका नुकसान नहीं पहुंचा सकती। नारी शक्ति वंदन अधिनियम ने नारियों में नया विश्वास जताया है। बीजेपी सरकार में उनकी सक्रिया बुलंदी को नई भागीदारी मिलने वाली है। नारीशक्ति के अंदर यह विश्वास जगा है कि बीजेपी ही नारी सुरक्षा की सबसे बड़ी गारंटी है।
मेरे लिए केवल चार जातियां हैं, इन्होंने बीजेपी को जिताया-पीएम मोदी
मेरे लिए चार जातियां हैं। नारी शक्ति, युवा, किसान और गरीब, इन चार जातियों ने बीजेपी के लिए जबदस्त उत्साह दिखाया। आज हर गरीब, आदिवासी भाई-बहन इस जीत से खुश है-पीएम मोदी
विधानसभा चुनावों में जनता ने अपार स्नेह जताया-पीएम मोदी
मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ की जनता ने अपार स्नेह जताया है। तेलंगाना में भी जनता में समर्थन बढ़ता जा रहा है। ऐसी स्थिति में मेरी जिम्मेदारी और बढ़ जाती है-पीएम मोदी
विकसित भारत की भावना और संकल्प की जीत-पीएम मोदी
बीजेपी मुख्यालय में प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में कहा-आज विकसित भारत की भावना और संकल्प की जीत हुई है। आत्मनिर्भर भारत की भावना की जीत हुई है। ईमानदारी, पारदर्शिता और सुशासन की जीत हुई है।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.