सीएम नीतीश के जन्मदिन पर महावीर मंदिर पहुंचे उनके बेटे निशांत, खुद बताया पिता के लिए भगवान से क्या मांगा?

CM Nitish son NishantCM Nitish son Nishant

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आज जन्मदिन है। सीएम नीतीश के 74वें जन्मदिन के मौके पर सुबह से ही उन्हें बधाई देने वाले लोगों का तांता लगा हुआ है। इसी बीच एक खुबसूरत तस्वीर पटना के प्रसिद्ध महावीर मंदिर से निकलकर सामने आई है। सीएम के बेटे निशांत महावीर मंदिर पहुंचे और भगवान की पूजा अर्चना की। इस दौरान उन्होंने बजरंगबली से अपने पिता के लिए क्या मांगा, उन्होंने खुद बताया है।

पिता नीतीश कुमार के लिए भगवान का आशीर्वाद मांगने पहुंचे निशांत ने कहा कि आज उनके पिताजी नीतीश कुमार का जन्मदिन है इसलिए मंदिर आए हैं, पिता जी के लिए आशीर्वाद मांगने। उन्होंने कहा कि बिहार के लिए पिताजी ने बहुत काम किया है, इसलिए उन्हें लोग विकास पुरुष कहते हैं। आज पिता जी का जन्मदिन है, मैं उनको बधाई देता हूं। भगवान की कृपा हम दोनों पर बनी रहे। आगे भी सीएम बनकर बिहार के विकास का काम जारी रखें।

इससे पहले पिछले दिनों निशांत ने राजनीति में आने के स्पष्ट संकेत दे दिए थे। निशांत ने कहा था कि मीडिया के माध्यम से राज्य के सभी युवाओं को और हर तबके के लोगों का आह्वान करते हैं कि वे मेरे पिता के पक्ष में वोट करें, क्योंकि उन्होंने बिहार का विकास किया। पिछले चुनाव में बिहार की जनता ने 43 सीट दिया, फिर भी उन्होंने विकास का काम जारी रखा लेकिन इस बार थोड़ा सीट बढ़ाना जरूरी है ताकि आगे भी विकास का काम जारी रहे।

निशांत ने कहा था कि अपने पार्टी के कार्यकर्ताओं को भी आह्वान करता हूं कि पिता जी ने जो 19 साल में काम किया है उसे जन जन तक पहुंचाएं। जनता को मालूम होना चाहिए कि क्या हो रहा है। उसमें कमी नहीं होनी चाहिए, तब जाकर जनता समझेगी कि ये लायक हैं तो ठीक है। एनडीएम पिता जी को सीएम घोषित करें और कार्यकर्ता पूरी मजबूती के साथ काम करें ताकि बिहार के विकास का क्रम जारी रहे।

जब पत्रकारों ने निशांत से पूछा था कि वह सियासत में कब आ रहे हैं, तो उन्होंने इससे इनकार नहीं किया और सिर्फ इतना कहा कि जनता के दरबार में चलते हैं, वह बताएगी कि क्या करना है. बिहार की जनता फैसला करेगी। इसके बाद निशांत सवालों को टालकर हंसते हुए आगे बढ़ गए। बता दें कि पहले निशांत मीडिया के सामने आने से परहेज करते थे लेकिन अब खुलकर सामने आ रहे हैं और हर सवाल का मजबूती के साथ जवाब दे रहें है।

whatsapp