पटना: राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय बक्सर में 22 दिसम्बर को भारत के महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन की जयंती के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय गणित दिवस उत्साह के साथ मनाया जाएगा। कार्यक्रम में बक्सर के जिला पदाधिकारी अंशुल अग्रवाल (आईएएस) मुख्य अतिथि एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगें। इस अवसर पर पटना के गणित प्राध्यापक प्रो० ओम प्रकाश व्याख्यान देकर विद्यार्थियों को लाभान्वित करेंगे।
बिहार सरकार के विज्ञानए प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग बिहार विज्ञान और प्रौद्योगिकी परिषद द्वारा निवास रामानुजन टैलेंट सर्च इन मैथमेटिक्स एवं सर सी.वी. रमन टैलेंट सर्च इन साइंस प्रतियिगिता का 22 नवंबर से 24 नवंबर तक आयोजन किया गया था, जिसमें कक्षा 6 से 12 तक के 900 छात्र/छात्राओं ने भाग लिया था। जिला स्तर पर प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्रओं को दिनांक-22.12.2024 को पटना में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय कार्यक्रम में सम्मानित किया जाएगा। जिला स्तर पर तीसरेए चैथे और पांचवें स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्रओं को जिलाधिकारीए जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं संस्थान के प्राचार्य के द्वारा पुरस्कार राशि के साथ मेडल देकर सम्मानित किया जाएगा। इसके अतिरिक्तए छठे से दसवें स्थान पर आने वाले छात्रों को सांत्वना पुरस्कार और प्रमाणपत्र दिए जाएंगे, जिससे प्रतिभागिओं को प्रोत्साहित करने के साथ-साथ गणित के प्रति प्रेरित किया जा सकेगा।
प्राचार्य ने मेधावी छात्रों की प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम न केवल छात्रों में जिज्ञासा और नवाचार की भावना को प्रोत्साहित करेगेंए बल्कि उनके समग्र विकास में भी सहायक होगें।