नए साल के पहले दिन देवघर के बाबा मंदिर में आने वाले वैसे श्रद्धालु जो शीघ्र दर्शनम करना चाहेंगे, उन्हें 300 रूपए की जगह 600 रूपए देने होंगे. इसको लेकर देवघर के उपायुक्त विशाल सागर ने बैठक कर मंदिर प्रबंधन से जुड़े पदाधिकारियों को निर्देश दे दिए हैं. नए साल पर कई ऐसे लोग हैं जो पिकनिक स्पॉट नहीं जाकर मंदिर में भगवान भोलेनाथ का दर्शन करना पसंद करते हैं. इसलिए एक जनवरी को वैसे श्रद्धालुओं की अत्यधिक भीड़ देखने को मिलती है.
आने वाली भीड़ को देखते हुए देवघर जिला प्रशासन और मंदिर प्रबंधन के द्वारा एक जनवरी के दिन शीघ्र दर्शनम कूपन के दर में बढ़ोतरी की गई है. देवघर बाबा मंदिर के मुख्य प्रबंधक रमेश परिहस्त ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी एक जनवरी को शीघ्र दर्शनम कूपन के दर में बढ़ोतरी की गई है. क्योंकि नए साल के पहले दिन में हजारों की संख्या में ऐसे श्रद्धालु आते हैं, जो बाबा का दर्शन करना चाहते हैं.
इसके अलावा मंदिर के प्रभारी सह जिला के अनुमंडल पदाधिकारी रवि कुमार के द्वारा भी मंदिर में व्यवस्था को मजबूत करने के लिए दिशा निर्देश दिए गए हैं. जिससे नए साल पर मंदिर में दर्शन करने के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को किसी तरह की कोई दिक्कत ना हो. जिला प्रशासन के द्वारा जारी किया गया शीघ्र दर्शनम कूपन का नया दर सिर्फ एक जनवरी के लिए मान्य होगा. उसके बाद फिर से आम दिनों की तरह शीघ्र दर्शनम कूपन का दर 300 रूपए कर दिया जाएगा.
मालूम हो कि सावन के समय में भी 600 रूपए शीघ्र दर्शनम कूपन का दर किया गया था. लेकिन सावन के बाद फिर से बाबा का दर्शन करने वाले लोगों के लिए दर 300 रूपए किया गया था. नए वर्ष में मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए एक बार फिर से शीघ्र दर्शनम कूपन के दर में बदलाव किया गया है. बता दें कि शीघ्र दर्शन कूपन कटवाने के बाद लोगों के लिए एक विशेष लाइन बनाई जाती है. जिसमें लोग जल्द से जल्द बाबा का दर्शन कर मंदिर से बाहर निकल पाते हैं.