ललन सिंह के जेडीयू अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के बाद इसको लेकर सियासत शुरू हो गई है। लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने सीएम नीतीश और ललन सिंह पर एकसाथ तीखा हमला बोला है। चिराग ने कहा है कि ललन सिंह को अपनी करनी का फल मिला है। दूसरों का घर तोड़ने की साजिश रचने वाले खुद बड़ी साजिश के शिकार हो गए। उन्होंने कहा कि जल्द ही जेडीयू का अस्तित्व खत्म हो जाएगा।
चिराग पासवान ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि, जो कभी दूसरे के घर को तोड़ने और अध्यक्ष पद से हटाने के लिए साजिश किए आज वो स्वयं साजिश के शिकार हो गए। ललन बाबू कहावत है ना की कर्म लौट कर आता है, आज कुछ वैसा ही आपके साथ भी हो रहा है। मैं आपकी व्यथा को समझ सकता हूं। आप भी आज नीतीश कुमार जी के महत्वकांक्षा का शिकार हो गए।‘
चिराग ने आगे लिखा, ‘इससे पहले भी जदयू के कई राष्ट्रीय अध्यक्षों को नीतीश जी ने पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया है। उनको अपने नेताओं के बढ़ते कद से ही सबसे ज्यादा परेशानी होती है।जनता दल यूनाइटेड में गुटबाजी अब इस कदर बढ़ गई है कि यह मतभेद और अंतरकलह पार्टी का अस्तित्व खत्म करके ही मानेगी। आने वाले चुनाव में जदयू का कोई नाम लेने वाला भी नहीं रह जाएगा।
बता दें कि चिराग पासवान लोक जनशक्ति पार्टी में टूट के लिए नीतीश कुमार और ललन सिंह को सबसे बड़ा जिम्मेवार मानते हैं। कई ऐसे मौके आज जब चिराग ने अपनी पार्टी में टूट की साजिश रचने का आरोप जेडीयू पर लगाए। अब जब जेडीयू में टूट का खतरा मंडराने लगा है तो चिराग ने सीएम नीतीश और ललन सिंह पर हमला बोला है और कहा है कि जिन्होंने कभी दूसरे के घर को तोड़ने की साजिश रची वे आज खुद साजिश के शिकार हो गए हैं।