लालू की सलाह पर ‘खाकी’ के रियल विलेन ने 60 की उम्र में रचाई शादी, पत्नी लड़ेगी लोकसभा का चुनाव

GridArt 20240320 170520905

नवादा जेल ब्रेक कांड और शेखपुरा के जेडीयू विधायक पर हमला मामले में 17 साल की सजा काटने वाले अशोक महतो ने शादी रचा ली है. करीब 60 की उम्र में उन्होंने शादी की है. उनकी पत्नी मुंगेर लोकसभा सीट से राष्ट्रीय जनता दल की कैंडिडेट हो सकती हैं. बताया जा रहा है कि लालू यादव की सलाह पर ही उन्होंने शादी करने का फैसला किया है।

अशोक महतो ने पटना जिले के बख्तियारपुर स्थित करौटा जगदंबा मंदिर में शादी रचाई है. अपने समर्थकों की मौजूदगी में उन्होंने मंगलवार की रात शादी की. जिससे उनकी शादी हुई है, वह मुंगेर के बरियारपुर गांव की रहने वाली हैं. उनकी पत्नी पहले दिल्ली में रहकर नौकरी करती थीं।

कुख्यात अपराधी रह चुके अशोक महतो नवादा जिले के वारसलीगंज थाना क्षेत्र के कोननपुर गांव के रहने वाले हैं. 60 वर्षीय अशोक पिछले साल ही 17 वर्षों की सजा काटकर जेल से बाहर आए थे. उनको नवादा जेल ब्रेक कांड और शेखपुरा के जेडीयू विधायक रणधीर कुमार सोनी पर जानलेवा हमला का आरोप था. वहीं, 2005 में सांसद राजो सिंह की हत्या के लिए भी महतो गैंग को ही जिम्मेदार ठहराया गया था।

बताया जाता है कि आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव की सलाह पर ही उन्होंने 60 की उम्र में शादी करने का फैसला किया है. असल में 17 साल की सजा काटने और कानूनी बाध्यता के कारण वह फिलहाल चुनाव नहीं लड़ सकते हैं. ऐसे में लालू ने उनको शादी कर पत्नी को उम्मीदवार बनाने की सलाह दी. जिसके बाद आनन-फानन में लड़की ढूंढा गया और मंगलवार रात शादी की।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.