माघ पूर्णिमा 12 फरवरी को है। हालांकि पूर्णिमा की तिथि एक दिन पहले ही प्रवेश करेगा। जगन्नाथ मंदिर के पंडित सौरभ कुमार मिश्रा ने बताया कि महावीर पंचांग के अनुसार माघ पूर्णिमा की तिथि का प्रारंभ 11 फरवरी को शाम 6: 30 मिनट पर हो रहा है और अगले दिन यानी 12 फरवरी को शाम 6: 41 मिनट पर समाप्त होगी।
सनातन धर्म में उदया तिथि का अधिक महत्व है। ऐसी स्थिति में 12 फरवरी को माघ पूर्णिमा मनाई जाएगी। यह पूर्णिमा जगत के पालनहार भगवान विष्णु को समर्पित होता है। इस शुभ अवसर पर भगवान विष्णु संग लक्ष्मी जी की आराधना करने से सुख और सौभाग्य में वृद्धि होती है। उन्होंने बताया कि माघी पूर्णिमा के दिन लोग घरों में सत्यनारायण भगवान की कथा पूजा करनी चाहिए। मान्यता है कि भगवान विष्णु ने माघ पूर्णिमा के दिन ‘मत्स्य अवतार’ धारण किया था।