मनीष सिसोदिया को बेल मिलने पर विजय सिन्हा ने कहा – जेल गए तो छाती पीटकर…
दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को उच्चतम न्यायालय से जमानत मिलने पर डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने शुक्रवार को प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि कोर्ट ने उन्हें जेल भी भेजा, बेल भी दिया. जेल गए तो छाती पीटकर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी को खरी खोटी सुना रहे थे. आज जब बेल मिला है तो अपना पीठ थपथपाएंगे. इसमें बीजेपी कहां थी? भ्रष्टाचारी आप थे, सजा कोर्ट ने दी. ऐसे लोग जनता के बीच भ्रम फैलाते हैं और राष्ट्र को कमजोर कर रहे हैं।
इस पर विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि लालू जी आज चपरासी क्वार्टर में रहने वाले व्यक्ति अरबों के मालिक कैसे बन गए? ईडी, सीबीआई, इनकम टैक्स यही तो पूछ रही है, लेकिन जवाब नहीं दे पा रहे हैं जो यह इमानदारी के साथ भ्रष्टाचार मुक्त बनाने का संकल्प देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी लिए हैं उसी के विरुद्ध सब भ्रष्टाचारी एक मंच पर आकर ‘इंडिया’ गठबंधन बनाकर कांग्रेस के नेतृत्व में राष्ट्र की जनता की गाढ़ी कमाई लूटकर एक भ्रम का माहौल पैदा करते हैं. ऐसे लोगों को देश की जनता बिहार की जनता जान चुकी है सबक भी सिखाएगी।
कांग्रेस ने सवाल उठाया है कि बीजेपी वक्फ कानून लाकर लोगों की जमीन हड़प्पना चाहती है. इस डिप्टी सीएम ने कहा कि जो सत्ता के लिए राष्ट्र के बंटवारा को भी स्वीकार कर लेते हैं. राष्ट्र में अराजकता को भी स्वीकार कर लेते हैं. राष्ट्र के अंदर तुष्टिकरण की राजनीति से समाज को बांटने से भी परहेज नहीं करते हैं. कांग्रेस के लोग हमेशा अराजकता का माहौल पैदा करना चाहते हैं. यह आतंकवाद, उग्रवाद, अपराध और भ्रष्टाचार को भी पोषित करके सिर्फ राष्ट्र को कमजोर करने की मानसिकता से काम करते हैं।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.